पीयू ने हॉस्टल के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

पंजाब यूनिवर्सिटी में अभी स्टूडेंट्स तो नहीं आए हैं लेकिन उससे पहले की तैयारियां पूरी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:08 PM (IST)
पीयू ने हॉस्टल के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
पीयू ने हॉस्टल के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में अभी स्टूडेंट्स तो नहीं आए हैं, लेकिन उससे पहले ही हॉस्टल खुलने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। पीयू से अब तक करीब 30 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब जैसे ही स्कूल खुल रहे हैं, उसके साथ ही यूनिवर्सिटी भी खुलने की तैयारी में जुट गया है। पीयू द्वारा दिशा-निर्देश में सबसे पहले सभी के लिए अरोग्य सेतु को डाउनलोड करना है, ताकि कोरोना से बचाव हो सके। स्टाफ के लिए निर्देश

1.हॉस्टल गेट एंट्र करने से पहले सभी का तापमान चेक होगा।

2.सिक्योरिटी गार्ड को हर जगह पर एंट्री करने वालों के हाथों को सेनिटाइज कराना होगा।

3. एक दूसरे से मिलते समय हाथ मिलना और गले लगने पर मनाही होगी।

4.ऑफिस स्टाफ की बैठने की जगह तय होगी। कोई भी अपनी मर्जी से यहां-वहां नहीं बैठ सकेगा।

5. पब्लिक डिलिग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को फेस शील्ड और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

6.ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले टेलीफोन, मशीन से लेकर सभी प्रकार के उपकरणों को दिन में दो बार सेनिटाइज करना अनिवार्य होगा।

7.सभी कर्मचारियों को खाना और पीने का पानी घर से लेकर आना होगा।

8. इसके अलावा शौचालय से लेकर हर सार्वजनिक स्थान पर सफाई अनिवार्य है।

9.मेस में काम करने वाले कर्मचारियों को अपनी रोज की शारीरिक रिपोर्ट कांट्रेक्टर को देनी होगी। सर्दी या फिर बुखार जैसे लक्षणों को बताना अनिवार्य होगा।

10. मेस वर्कर के लिए मास्क के साथ गलब्स और टोपी डालना अनिवार्य है।

11. हरी सब्जियों को गर्म पानी से धोना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी