पीयू सीईटी यूजी एंट्रेंस का शेड्यूल फाइनल, परीक्षा 14 अगस्त को

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीईटी(यूजी) का शेड्यल तैयार कर लिया है। एक अगस्त तक स्टूडेंट्स एंट्रेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। पीयू एंट्रेंस ऑफलाइन ही आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:44 AM (IST)
पीयू सीईटी यूजी एंट्रेंस का शेड्यूल फाइनल, परीक्षा 14 अगस्त को
पीयू सीईटी यूजी एंट्रेंस का शेड्यूल फाइनल, परीक्षा 14 अगस्त को

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी बीएससी ऑनर्स और बी फार्मा जैसे कोर्स में दाखिले के लिए 14 अगस्त को पीयू सीईटी(यूजी) एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करने जा रही है। पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीईटी(यूजी) का शेड्यल तैयार कर लिया है। एक अगस्त तक स्टूडेंट्स एंट्रेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। पीयू एंट्रेंस ऑफलाइन ही आयोजित किया जाएगा। 2020 में कोविड-19 के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी। 2019 में सीईटी(यूजी) के लिए 26076 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। सीईटी(यूजी) के तहत बीएससी ऑनर्स, बी फार्मा सहित 10 से अधिक कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए पीयू पहले ही एंट्रेंस का शेड्यूल जारी कर चुकी है।

स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए एंट्रेंस टेस्ट के सेंटर चंडीगढ़ के साथ ही लुधियाना,मुक्तसर और होशियारपुर रीजनल सेंटर पर भी बनाए जाएंगे। सीईटी(यूजी) एंट्रेंस के लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट-द्धह्लह्लश्च//ष्द्गह्लह्वद्द.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ-पर आवेदन करना होगा। जनरल कैटेगरी के लिए स्टूडेंट्स को 2175 एससी-एसटी कैटेगरी में 1088 और बायोलॉजी या मैथ्स विषय का अतिरिक्त पेपर देने के लिए 375 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी। सीईटी(यूजी) के तहत होने विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 25 फीसद वेटेज 12वीं क्लास के अंकों को और 75 फीसद वेटेज एंट्रेंस को दी जाएगी। एंट्रेंस में मैथेमेटिक्स(60) केमिस्ट्री(60) फिजिक्स (60) और बायोलॉजी(60) सवाल पूछे पूछे जाएंगे। हर विषय के लिए 70 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। एंट्रेंस का सिलेबस सीबीएसई 12वीं स्तर का होगा। किसी तरह की जानकारी के लिए पीयू हेल्पलाइन नंबर 0172-2534829,9855531122,2534829,9814666346 पर संपर्क कर सकते हैं। पीयू सीईटी (यूजी) का यह रहेगा शेड्यूल

- स्टूडेंट्स पीयू की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च//ष्द्गह्लह्वद्द.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ पर आवेदन कर सकेंगे। - एक अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि

- तीन अगस्त तक फीस जमा करनी होगी।

- 14 अगस्त को एंट्रेंस टेस्ट सुबह 9 से दोपहर 3.30 बजे तक विभिन्न स्लॉट में होगा।

- 16 अगस्त को एंट्रेंस टेस्ट की आंसरकी जारी कर दी जाएंगी।

- 28 अगस्त को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। किस कोर्स में कितनी सीटों पर मिलेगी दाखिला

कोर्स का नाम -कुल सीटें

बी फार्मा- 46 सीटें

बॉटनी- 20 सीटें

जुलॉजी- 25 सीटें

एंथ्रोपॉलोजी-30 सीटें

केमिस्ट्री-58 सीटें

जियोलॉजी-30 सीटें

मैथमेटिक्स-30 सीटें

बायोफिजिक्स-25 सीटें

बायोटेक्नोलॉजी-15 सीटें

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर-15 सीटें

chat bot
आपका साथी