पीयू ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस का शेड्यूल किया जारी

पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2021-22 सत्र में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। पीयू की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(सीईटी-पीजी)12 और 13 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:45 AM (IST)
पीयू ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस का शेड्यूल किया जारी
पीयू ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस का शेड्यूल किया जारी

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2021-22 सत्र में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। पीयू की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(सीईटी-पीजी)12 और 13 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक स्टूडेंट्स एंट्रेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीयू ने आवेदन के लिए लिक द्धह्लह्लश्चह्य//ष्द्गह्लश्चद्द.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ भी जारी कर दिया है। हर साल पीयू एमसीए, एमए जर्निलज्म,एलएलएम,एमए अर्थशास्त्र और एमए सोशल वर्क जैसे मास्टर कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस आयोजित करती है। एमबीए,एमकॉम,एमएससी,मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में भी दाखिला एंट्रेंस की मेरिट के आधार पर मिलता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई तय की गई है। फीस 21 मई तक जमा होगा। आवेदन करने वालों को 24 मई तक एडमिशन फार्म पूरी तरह भरकर जमा करना होगा। जनरल कैटेगरी के तहत 2175 रुपये और एससी,एसटी रिजर्व कैटेगरी के लिए एंट्रेंस टेस्ट की फीस 1088 रुपये तय की गई है। पीयू अधिकारियों के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट के लिए चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर होशियारपुर,लुधियाना और मुक्तसर में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी हर साल मास्टर कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट लेती रही है। लेकिन बीते साल कोविड-19 के कारण एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं हो पाया। पीयू ने सालाना परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर ही बीते साल दाखिला दिया था। पीयू प्रशासन ने फिलहाल एंट्रेंस ऑफलाइन ही आयोजित करने की तैयारी की है, लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ही बाद में अंतिम फैसला लिया जाएगा। पीयू के विभिन्न पीजी कोर्स में दाखिले के लिए चंडीगढ़ के साथ ही हरियाणा, पंजाब, हिमाचल,दिल्ली सहित देश भर से हजारों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं।

chat bot
आपका साथी