पीयू कैंपस को मिली खेलो इंडिया में आर्चरी और फुटबाल की मेजबानी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कुछ मुकाबले पंजाब यूनिवर्सिटी में भी कराए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:55 PM (IST)
पीयू कैंपस को मिली खेलो इंडिया में आर्चरी और फुटबाल की मेजबानी
पीयू कैंपस को मिली खेलो इंडिया में आर्चरी और फुटबाल की मेजबानी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कुछ मुकाबले पंजाब यूनिवर्सिटी में भी कराए जाएंगे। पीयू में आर्चरी और फुटबाल के टूर्नामेंट कराए जाएंगे। आर्चरी के मुकाबले पूरी तरह से जहां पीयू कैंपस में आयोजित होंगे। वहीं, फुटबाल के कुछ मुकाबले पंचकूला में कराए जाएंगे, जबकि कुछ मुकाबले पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित होंगे। इससे पहले चंडीगढ़ में स्विमिग और टेबल टेनिस के मुकाबले भी आयोजित होने की योजना थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अब सिर्फ दो ही खेलों के मुकाबले चंडीगढ़ में कराए जाएंगे। शहर में फुटबाल और आर्चरी का बेहतर स्पो‌र्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

शहर में फुटबाल और आर्चरी का बेहतर स्पो‌र्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर है। मौजूदा समय में बात करें तो शहर में पांच फुटबाल ग्राउंड है। इनमें स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-42, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-7, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-46, पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस और सेक्टर -17 फुटबाल ग्राउंड शामिल है। खास बात यह है कि चंडीगढ़ स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की अपनी फुटबाल अकादमी भी है, जिसमें खिलाड़ियों को सात साल रखकर भविष्य के लिए तैयार किया जाता है। इसके अलावा सेंट स्टीफन फुटबाल अकादमी से भी कई नेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं। आर्चरी की पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस और सुखना लेक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में कोचिग दी जाती है। टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले पंचकूला में ही होंगे कराए जाएंगे

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के ज्यादातर मुकाबले पंचकूला में ही आयोजित होंगे। शूटिग के मुकाबले डा. करनी सिंह स्टेडियम दिल्ली में होंगे। साइकिलिग के मुकाबले दिल्ली में आयोजित होंगे। जिम्नास्टिक और स्विमिग के मुकाबले अंबाला में आयोजित होंगे। हॉकी के लीग मैच शाहाबाद और फाइनल मुकाबला पंचकूला में कराया जाएगा। इस महामुकाबले में 25 खेलों में 10 हजार के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

chat bot
आपका साथी