पीयू में एसोसिएट और प्रोफेसर के 50 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

पंजाब यूनिवर्सिटी में बड़े स्तर पर प्रोफेसर पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। पहली बार पीयू में टीचिग विभागों में एसोसिएट और प्रोफेसर पदों पर भर्ती होगी। अभी तक पीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को ही डायरेक्टर रिक्रूटमेंट से भरता रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:31 AM (IST)
पीयू में एसोसिएट और प्रोफेसर के 50 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
पीयू में एसोसिएट और प्रोफेसर के 50 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

डॉ. सुमित सिंह श्योराण , चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी में बड़े स्तर पर प्रोफेसर पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। पहली बार पीयू में टीचिग विभागों में एसोसिएट और प्रोफेसर पदों पर भर्ती होगी। अभी तक पीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को ही डायरेक्टर रिक्रूटमेंट से भरता रहा है। सब ठीक रहा तो सितंबर तक पहली ही सिडिकेट में 50 से 60 एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। पुख्ता सूत्रों के अनुसार पीयू की लगातार गिरती रैंकिग को बेहतर करने के लिए प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति की जाएगी । नैक टीम आगामी मार्च 2022 में इंस्पेक्शन के लिए कैंपस पहुंच रही है। नेशनल असेसेमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल(नैक) दौरे से पहले पीयू प्रशासन को अंकों में बढ़ोतरी के लिए सबसे पहले फैकल्टी की नियुक्ति करनी होगी। पीयू के विभागों में एक हजार के करीब शिक्षकों के पद खाली हैं। 2015 में नैक टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में स्टूडेंट्स की रेशों के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति करने की सलाह दी थी। लेकिन अभी तक पीयू प्रशासन शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं कर पाया। भर्ती नियमों पर कमेटी लेगी फैसला, बैठक अगले हफ्ते

2020 में कुलपति प्रो.राजकुमार की ओर से एसोसिएट और प्रोफेसर स्तर पर भर्ती नियमों (पेमपलेट) को तैयार करने के लिए डीयूआइ की अध्यक्षता में करीब दस सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की कई दौर की मीटिग भी हो चुकी है। अब सिर्फ नियमों पर फाइनल मुहर लगनी है। अगले हफ्ते कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें प्रोफेसर पदों पर भर्ती के नियमों पर अंतिम मुहर लगी दी जाएगी। उधर पीयू में दो साल से असिस्टेंट प्रोफेसर के 26 पदों को भी भरने के लिए पीयू प्रशासन तैयारी में हैं। जल्द ही भर्ती में रोस्टर सिस्टम को लागू कर इन पदों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। पीयू में शिक्षकों की भारी कमी का मामला पीयू चांसलर ऑफिस तक पहुंच चुका है। 100 से अधिक प्रोफेसर 60 पार, मामला हाई कोर्ट में

पीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर स्तर के आधे से अधिक पद खाली हैं। कई विभागों के हालात ऐसे हैं जिनमें सिर्फ एक रेगुलर प्रोफेसर है। बीते करीब दस सालों में पीयू

प्रोफेसर की नियुक्ति का मामला लटका हुआ है। 100 से अधिक प्रोफेसर ऐसे हैं जो 60 साल से ऊपर के हैं और उनकी रिटायरमेंट का मामला हाईकोर्ट में लंबित है, जिस पर कभी भी फैसला आ सकता है। बीते दो सालों में करीब 30 प्रोफेसर रिटायर हो चुके हैं। इतने ही प्रोफेसर अगले साल भर में रिटायर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी