पीयू स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, ऑनलाइन परीक्षाओं का भी करा सकेंगे रीवैल्यूएशन

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीयू कैंपस और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के हजारों स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:06 PM (IST)
पीयू स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, ऑनलाइन परीक्षाओं का भी करा सकेंगे रीवैल्यूएशन
पीयू स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, ऑनलाइन परीक्षाओं का भी करा सकेंगे रीवैल्यूएशन

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीयू कैंपस और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के हजारों स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। जनवरी-मार्च 2021 में हुई ऑनलाइन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पीयू ने रीवैल्यूएशन (आंसरशीट मूल्यांकन) का मौका देने का फैसला लिया है। पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो.जगतभूषण के अनुसार जो स्टूडेंट्स रीवैल्यूएशन करवाना चाहते हैं उन्हें 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आवेदन करने का समय दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स का अभी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है वह भी रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स वेबसाइट -

द्धह्लह्लश्चह्य//ह्वद्दद्ग3ड्डद्व.श्चह्वद्ग3ड्डद्व.द्बठ्ठ/क्त्रद्गद्ग1ड्डद्यह्वड्डह्लद्बश्रठ्ठ/रुश्रद्दद्बठ्ठ.ड्डह्यश्च3- और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स वेबसाइट-द्धह्लह्लश्चह्य//श्चद्दद्ग3ड्डद्व.श्चह्वद्ग3ड्डद्व.द्बठ्ठ/क्त्रद्गद्ग1ड्डद्यह्वड्डह्लद्बश्रठ्ठ/रुश्रद्दद्बठ्ठ.ड्डह्यश्च3-पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए ऑफलाइन आवेदन की भी सुविधा दी गई है। 10 अगस्त तक फार्म जमा हो जाने चाहिए। आवेदन के लिए निर्धारित तिथि को किसी भी हालात में नहीं बढ़ाया जाएगा। रिजल्ट घोषित

पंजाब यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को बीएससी(आनर्स) बायो टेक्नोलॉजी तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स पीयू वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। पीयू कुलपति प्रो.राजकुमार का दूसरा टर्म शुरू

पंजाब यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो.राजकुमार की शुक्रवार से दूसरा टर्म शुरू हो गई है। पीयू चांसलर की ओर से पीयू कुलपति को बीते महीने ही तीन साल का सेवा विस्तार दिए जाने को लेकर मंजूरी दी थी। पीयू कुलपति को दूसरी टर्म शुरू होने पर पीयू के अधिकारी और विभागों के हेड भी बधाई देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पीयू की बेहतरी को लेकर विजन को साझा किया। कुलपति ने कई विभागाध्यक्षों से भी विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत की। प्रो.राजकुमार पीयू के प्रशासनिक ब्लॉक और बॉटनी विभाग में भी गए। पीयू सीईटी (पीजी) के लिए 28 तक करें आवेदन

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स की मांग पर पीयू के विभिन्न पीजी कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली पीयू सीईटी(पीजी) की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स अब पीयू वेबसाइट पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इस दोरान जिन स्टूडेंट्स के आवेदन में कोई गलती हुई है उसमें भी सुधार किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी