पीयू ने तैयार किया एकेडमिक कैलेंडर, 11 अगस्त से कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारी

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के लिए 2021-22 सत्र के एकेडमिक शेड्यूल को फाइनल कर दिया है। पीयू की ओर से एकेडमिक शेड्यूल को लेकर गठित कमेटी ने पुराने शेड्यूल में कुछ संशोधन के साथ इसे पीयू कुलपति को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:00 PM (IST)
पीयू ने तैयार किया एकेडमिक कैलेंडर, 11 अगस्त से कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारी
पीयू ने तैयार किया एकेडमिक कैलेंडर, 11 अगस्त से कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के लिए 2021-22 सत्र के एकेडमिक शेड्यूल को फाइनल कर दिया है। पीयू की ओर से एकेडमिक शेड्यूल को लेकर गठित कमेटी ने पुराने शेड्यूल में कुछ संशोधन के साथ इसे पीयू कुलपति को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है। नए शेड्यूल के तहत पीयू के कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं की पढ़ाई 11 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पीयू एकेडमिक शेड्यूल के तहत एक से आठ अगस्त तक सेमेस्टर ब्रेक होगा। अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। उधर पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी। यूजीसी की ओर से बीते सप्ताह ही देश भर की यूनिवर्सिटी के लिए जारी एकेडमिक कैलेंडर को देखते हुए ही पीयू ने नया एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है। शहर के कॉलेजों में 11 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं

शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में 11 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को शिक्षा सचिव एसएस गिल की अध्यक्षता में पेक में शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज प्रिसिपल के साथ कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई है। सूत्रों के अनुसार ऑनगोइंग कक्षाओं को 11 अगस्त से कोविड-19 नियमों को फोलो करते हुए कॉलेजों को शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई है। यूटी प्रशासन जल्द इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर देगा। बैठक में कॉलेजों में हॉस्टल खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। लेकिन हॉस्टल स्टूडेंट्स के लिए कोविड की एक डोज लगना अनिवार्य रहेगी। हॉस्टल अलॉटमेंट से 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। उधर पेक में भी 16 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। कॉलेजों का अंडर ग्रेजुएट फ‌र्स्ट ईयर का एकेडमिक कैलेंडर

- सेमेस्टर ब्रेक- 1 से 8 अगस्त

- दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी-10 से 31 अगस्त

- पहले वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी-1 सितंबर से

- नई कक्षाओं के लिए सामान्य एडमिशन-1 से 10 सितंबर तक

- चेयरपर्सन की अनुमति से दाखिला(एक हजार लेट फीस- 11 से 25 सितंबर

- कुलपति की अनुमति से दाखिला (तीन हजार लेट फीस)-27 सितंबर से 30 अक्टूबर कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट फ‌र्स्ट ईयर का एकेडमिक कैलेंडर

- सेमेस्टर ब्रेक- 1 से 8 अगस्त

- दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी-9 से 11 अगस्त

- पहले वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी- 13 सितंबर

- नई कक्षाओं के लिए सामान्य एडमिशन-13 से 17 सितंबर

- चेयरपर्सन की अनुमति से दाखिला(लेट फीस)- 18 से 27 सितंबर

- कुलपति की अनुमति से दाखिला (लेट फीस)-28 सितंबर से 30 अक्टूबर पीयू एफिलिएटेड कॉलेजों में ऑनगोइंग (दूसरे वर्ष से) कक्षाओं काएकेडमिक कैलेंडर

- सेमेस्टर ब्रेक- 2 से 8 अगस्त तक

- दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी-9 और 10 अगस्त तक

- पहले वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी-11 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी

- नई कक्षाओं के लिए सामान्य एडमिशन-11 से 23 अगस्त तक

- चेयरपर्सन की अनुमति से दाखिला(लेट फीस)- 24 अगस्त से 2 सितंबर

- कुलपति की अनुमति से दाखिला (लेट फीस)-3 से 30 सितंबर तक

chat bot
आपका साथी