PSEB 12th Result 2021: पंजाब बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, 96.48 फीसद स्टूडेंट्स पास, वेबसाइट क्रैश

PSEB का 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर 2.30 घोषित होगा। 12वीं की परीक्षा इस साल कोविड की दूसरी लहर के कारण नहीं हो सकी थी। इसके बाद सीबीएसई पैटर्न पर छात्रों का परिणाम घोषित करने का फैसला लिया गया था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:41 PM (IST)
PSEB 12th Result 2021: पंजाब बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, 96.48 फीसद स्टूडेंट्स पास, वेबसाइट क्रैश
PSEB का 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर 2.30 घोषित होगा।

जासं, चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB12th Result 2021) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार रिजल्ट 96.48 फीसद रहा है। पिछले साल के मुकाबले 6.48 फीसद ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। इ बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। परिणाम में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। उनका पास प्रतिशत 97.34 प्रतिशत रहा। लड़कों का पास प्रतिशत 95.75 रहा। उधर, परिणाम घोषित होने के बाद पीएसईबी की वेबसाइट क्रैश हो गई है।

मेरिटोरियस स्कूलों के बच्चों ने 99.74 फीसद और सरकारी स्कूलों में 98.5 फीसद अंक हासिल किए। कामर्स स्ट्री में पास प्रतिशत 94.87, साइंस में 98.51 और आर्ट्स के छात्रों का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा। शहरी छात्रों का परिणाम 91.94 रहा।  88,150 छात्रों को ए ग्रेड, 1 लाख 19,802 छात्रों को 70 से 80 प्रतिशत अंक, 3,289 छात्रों को 50 प्रतिशत और 88 छात्रों को 40 से 50 प्रतिशत अंक मिले। केवल 713 छात्र फेल हो गए हैं। पीएसईबी के चेयरमैन योगराज ने कहा कि प्री-बोर्ड आनुपातिक अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है।  असंतुष्ट विद्यार्थी आफलाइन परीक्षा दे सकते हैं।

बोर्ड की वेबासाइट क्रैश

शुक्रवार को अचानक बढ़े ट्रैफिक के कारण पीएसईबी की वेबसाइट क्रैश हो गई है। 

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर देख सकते हैं। छात्र 12वीं का रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट आफ बर्थ एंटर करने के बाद देख पाएंगे। 

स्टूडेंट्स ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1- पहले pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर ही दिये गये लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3 - नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि भरकर सबमिट करें।

स्टेप 4 - स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा 

स्टेप 5 - डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।

PSEB 12th Result के लिए 30:30:40 का फार्मूला  

पीएसईबी ने 12वीं का परिणाम जारी करने के लिए 30:30:40 का फार्मूला अपनाया है। 30 प्रतिशत वेटेज 10वीं तीन सर्वश्रेष्ठ विषयों को दिया जाएगा। 30 प्रतिशत वेटेज 11वीं में प्रैक्टिकल और फाइनल एग्जाम को और 40 प्रतिशत वेटेज प्री-बोर्ड, इंटरनल असेसमेंट और 12वीं के प्रैक्टिकल को दिया जाएगा।

असंतुष्ट विद्यार्थी दे सकते हैं आफलाइन परीक्षा

रिजल्ट की घोषणा के बाद जो स्टूडेंट्स इससे असंतुष्ट हैं, वे कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में आने पर आफलाइन परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि इससे संबंधित अन्य जानकारी 12वीं के नतीजे आने के बाद घोषित की जाएगी।PSEB की 12वीं की परीक्षा इस साल कोविड की दूसरी लहर के कारण नहीं हो सकी थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने सीबीएसई पैटर्न पर रिजल्ट की घोषणा करने का एलान किया था। पांचवीं, आठवीं, दसवीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड पहले ही घोषित कर चुका है।

मेरिट को लेकर असमंजस

बारहवीं का परीक्षा परिणाम सीबीएसई पैटर्न पर निकाला जाएगा। बोर्ड की ओर से इस साल आठवीं ओर दसवीं की मेरिट लिस्ट जारी नही की गई थी। बोर्ड का बारहवीं की मेरिट लिस्ट जारी करेगा या नहीं इस पर अभी बोर्ड ने स्पष्टता नहीं दी है। हालांकि कुल पास प्रतिशत व जिलावार आंकड़े बोर्ड जारी कर सकता है। 

chat bot
आपका साथी