Property in Chandigarh: चंडीगढ़ में प्रापर्टी खरीदना चाहते हैं तो आज से बिड सब्मिट कीजिए, CHB ने जारी किया टेंडर

कुछ लोग प्रापर्टी वाहन या कोई और बड़ी खरीद के लिए शुभ मुहुर्त का इंतजार करते हैं। फेस्टिवल सीजन में इनकी खूब खरीदारी होती है। फेस्टिवल सीजन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही सभी तरह की मार्केट में बूम आने लगा है बाजारों में रौनक होने लगी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 04:49 PM (IST)
Property in Chandigarh: चंडीगढ़ में प्रापर्टी खरीदना चाहते हैं तो आज से बिड सब्मिट कीजिए, CHB ने जारी किया टेंडर
यह बिड प्रक्रिया अब 12 अक्टूबर तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कोरोना महामारी की वजह से हर सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ है। रियल एस्टेट सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन अब दोबारा से इस सेक्टर में बूम आने लगा है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जो प्रापर्टी वर्षों से नहीं बिकी थी वह भी बिक रही हैं। बोर्ड ई-टेंडर के जरिए करीब 100 प्रापर्टी बेच चुका है। सीएचबी ने 191 प्रापर्टी बेचने के लिए नया ई-टेंडर जारी किया था। इसके लिए बिडिंग 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

अगर आप फ्री होल्ड रेजिडेंशियल, लीज होल्ड रेजिडेंशियल या लीज होल्ड कमर्शियल प्रापर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ई-टेंडर आपके लिए हो सकता है। आप चाहें तो अपनी पसंद की प्रापर्टी को मौके पर पहले देखने परखने के बाद उसके लिए बिड सब्मिट कर सकते हैं। यह बिड प्रक्रिया अब 12 अक्टूबर तक चलेगी। अंत समय तक जिसकी बिड सबसे अधिक होगी उसे ही प्रापर्टी की ऑनरशिप मिलेगी।

फेस्टिवल सीजन में शुअवसर

कुछ लोग प्रापर्टी, वाहन या कोई और बड़ी खरीद के लिए शुभ मुहुर्त का इंतजार करते हैं। फेस्टिवल सीजन में इनकी खूब खरीदारी होती है। फेस्टिवल सीजन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही सभी तरह की मार्केट में बूम आने लगा है बाजारों में रौनक होने लगी है। इस सीजन का फायदा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड भी उठाने की तैयारी कर चुका है, जिसकी बिड सबसे अधिक होगी उसे 25 फीसद एडवांस जमा कराना होगा। बाद में बाकी पेमेंट करने पर प्रापर्टी उसकी हो जाएगी। लीज होल्ड के लिए पेमेंट अलग प्रक्रिया से होगी।

रिजर्व प्राइज किया गया है कम

सीएचबी ने फ्री होल्ड बेस रेजिडेंशियल प्रापर्टी को छोड़ बाकी सभी कैटेगरी में रिजर्व प्राइज को कम कर दिया है। कॉर्नर कमर्शियल प्रापर्टी का रेट 50 फीसद तक कम कर दिया गया है। इस ई-टेंडर में 28 फ्री होल्ड बेसिस रेजिडेंशियल यूनिट, 31 लीज होल्ड रेजिडेंशियल यूनिट और 132 लीज होल्ड बेस कॉमर्शियल यूनिट शामिल हैं।

प्रापर्टी देखकर बिड करिए जमा

सीएचबी ने सभी प्रापर्टी को इंस्पेक्शन के लिए दिन निर्धारित किया है। फ्री होल्ड रेजिडेंशियल यूनिट को हर शनिवार को सुबह 10 से पांच बजे तक देखा जा सकता है। लीज होल्ड रेजिडेंशियल यूनिट को हर बुधवार और लीज होल्ड कमर्शियल यूनिट को हर शुक्रवार मौके पर जा देख सकते हैं। प्रत्येक प्रापर्टी पर इंस्पेक्शन के लिए स्टीकर पेस्ट किया गया है ताकि इसकी पहचान हो सके। हर जगह साइट ऑफिस भी इंस्पेक्शन पर बनाए गए हैं। गूगल मैप लोकेशन सीएचबी वेबसाइट पर दी गई है।

कॉर्नर बूथ खरीदना हुआ आसान

दोनों साइड बरामदे वाले कॉर्नर कमर्शियल लीज होल्ड प्रापर्टी का रेट 50 फीसद तक कम किया गया है। मनीमाजरा का कॉर्नर स्मॉल बूथ 75 लाख से कम होकर 37 लाख रुपये में मिलेगा। मनीमाजरा में ही कॉर्नर स्मॉल बूथ नंबर 201 अब 97 लाख से कम होकर 47 लाख हो गया है।

लीज होल्ड कमर्शियल प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

लोकेशन कैटेगरी            पहले अब रिजर्व प्राइज

मनीमाजरा कन्वीनियंट कॉर्नर शॉप 35 31

-- कन्वीनियंट शॉप 31 25

--- बड़ा बूथ            51 41

सेक्टर-40ए सर्विस बूथ 36 29

लीज होल्ड रेजिडेंशियल प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-39 एचआइजी 1.5 करोड़ 94 लाख

सेक्टर-41डी एलआइजी 22 20 लाख

मनीमाजरा केटेगरी-2 96 87

रेजिडेंशियल फ्री होल्ड प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-51 एमआईजी -- 90

सेक्टर-63 टू बेडरूम -- 70

सेक्टर-63 वन बेडरूम -- 44

नोट: रेट लाख रुपये में हैं।

chat bot
आपका साथी