बिना इनवेस्टमेंट छत पर लगेगा प्रोजेक्ट, मेंटेनेंस से भी छुटकारा

बिना कोई इनवेस्टमेंट किए अपने घर या प्राइवेट बिल्डिंग पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लगवाना चाहते हैं तो अच्छा मौका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:30 PM (IST)
बिना इनवेस्टमेंट छत पर लगेगा प्रोजेक्ट, मेंटेनेंस से भी छुटकारा
बिना इनवेस्टमेंट छत पर लगेगा प्रोजेक्ट, मेंटेनेंस से भी छुटकारा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : बिना कोई इनवेस्टमेंट किए अपने घर या प्राइवेट बिल्डिंग पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लगवाना चाहते हैं तो अच्छा मौका है। चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी (क्रेस्ट) ने रेस्को मॉडल के तहत यह स्कीम निकाली है। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के तहत 2400 सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे।

यूटी प्रशासन पहले से ही रेस्को मॉडल की मंजूरी दे चुका है। क्रेस्ट ने ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के पास इस संबंध में पीटिशन फाइल की थी। जिसकी हियरिंग में जेईआरसी ने पहले लोगों से इस पर उनका रूझान जानने को कहा है। इसी को देखते हुए क्रेस्ट ने रेस्को के तहत आवेदन मागे हैं। इस स्कीम के तहत पाच से 10 किलोवॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट अपने खर्च पर लगाएगी कंपनी

सेक्टर-19 स्थित पर्यावरण भवन पहुंचकर इस संबंध में ज्यादा जानकारी ली जा सकती है। रेस्को मॉडल में फाइनेंस के तहत कंपनी पूरा प्रोजेक्ट अपने खर्च पर लगाएगी। एक तय समय तक कंपनी ही सोलर जेनरेशन का लाभ लेगी। इसके बाद प्रोजेक्ट प्रापर्टी ऑनर को ट्रासफर हो जाएगा। आवेदन मागने के साथ ही लोगों का रूझान भी दिखना शुरू हो गया हो गया। 200 से अधिक लोग इसके लिए आवेदन भी कर चुके हैं।

तीन हजार से ज्यादा घरों में लगना है सोलर प्रोजेक्ट

शहर में अभी भी तीन हजार से अधिक ऐसे बड़े घर हैं जिन पर सोलर प्रोजेक्ट लगने हैं। प्रशासन ने 500 स्क्वेयर यार्ड से अधिक के घर पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाना अनिवार्य कर रखा है। बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन कर इसे जरूरी किया हुआ है।

chat bot
आपका साथी