प्रो. जगतराम को नहीं मिलेगी एक्सटेंशन, पीजीआइ डायरेक्टर के लिए मांगे आवेदन

पीजीआइ निदेशक प्रो. जगतराम का कार्यक्राल अक्टूबर में पूरा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:15 AM (IST)
प्रो. जगतराम को नहीं मिलेगी एक्सटेंशन, पीजीआइ डायरेक्टर के लिए मांगे आवेदन
प्रो. जगतराम को नहीं मिलेगी एक्सटेंशन, पीजीआइ डायरेक्टर के लिए मांगे आवेदन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पीजीआइ निदेशक प्रो. जगतराम का कार्यक्राल अक्टूबर में पूरा हो रहा है। प्रो. जगतराम को एक्सटेंशन मिलने की चर्चा पर पूरी तरह विराम लग गया है। स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पीजीआइ चंडीगढ़ की ओर से नए निदेशक की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक पीजीआइ चंडीगढ़ के नए निदेशक के पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। 31 अक्टूबर 2021 को पीजीआइ के मौजूदा निदेशक प्रो. जगतराम रिटायर हो जाएंगे। पीजीआइ निदेशक पद के लिए सभी नियमों व शर्तो के लिए आवेदक आफिशियल वेबसाइट श्चद्दद्बद्वद्गह्म.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ पर लॉगइन कर जानकारी ले सकते हैं। ये लोग पीजीआइ निदेशक के लिए दे सकते हैं आवेदन

पीजीआइ निदेशक पद के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, मेडिकल एजुकेशन एंड मेडिकल रिसर्च केंद्रों के निदेशक, शहर के अन्य संस्थान के सदस्य और देश के सभी मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल आवेदन कर सकते हैं। एमएस/एमडी के पद पर तैनात डाक्टर भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के पास पंजीकरण अनिवार्य है। पांच साल या 65 वर्ष की आयु तक मिलेगा निदेशक पद का कार्यभार

जिस भी डाक्टर या प्रोफेसर की पीजीआइ निदेशक के पद पर नियुक्ति होती है, उसका कार्यकाल पांच साल तक के लिए रहेगा या फिर जब तक वो डाक्टर या प्रोफेसर नियुक्ति के बाद से कार्यभार संभालते हुए 65 साल का नहीं हो जाता है। इन दोनों में से जो शर्त पहले पूरी होगी, तब के लिए आवेदक का पीजीआइ निदेशक के पद पर कार्यकाल रहेगा। ये मिलेगी सैलेरी

पीजीआइ निदेशक को सेंट्रल पे कमीशन के हिसाब से सैलेरी दी जाएगी। इसमें 80 हजार रुपये फिक्स, एनपीए और सातवा पे कमीशन मिलेगा। आवेदन करने की ये हैं शर्ते

- आवेदनकर्ता की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

- मेडिकल साइंस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री अनिवार्य है।

- स्टेट मेडिकल काउंसिल और मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के पास आवेदक का पंजीकरण अनिवार्य है।

- टीचिग और रिसर्च का कम से कम 14 साल का अनुभव होना चाहिए।

- मेडिकल के क्षेत्र में कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए।

- बतौर प्रोफेसर के पद पर कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

- आवेदक को मौजूदा किसी भी चिकित्सा संस्थान में किसी विभाग का एचओडी होना अनिवार्य है या एचओडी रहे हों।

- एक्सटेंसिव प्रैक्टिकल और एडमिनिस्ट्रेटिव अनुभव के तौर पर मेडिकल केयर, मेडिकल रिसर्च, मेडिकल एजुकेशन और पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का अनुभव होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी