Womens Senior One Day Tournament : प्रियंका की 65 रनों की पारी ने चंडीगढ़ को दिलाई रोमांचक जीत

वुमंस सीनियर वनडे टूर्नामेंट में वीरवार को खेले गए मैच में चंडीगढ़ की प्रियंका गुलेरिया की 65 रन की पारी ने पुडुचेरी की टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 01:31 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 01:31 PM (IST)
Womens Senior One Day Tournament : प्रियंका की 65 रनों की पारी ने चंडीगढ़ को दिलाई रोमांचक जीत
Womens Senior One Day Tournament : प्रियंका की 65 रनों की पारी ने चंडीगढ़ को दिलाई रोमांचक जीत

चंडीगढ़, जेएनएन। पुडुचेरी में खेली जा रही वुमंस सीनियर वनडे टूर्नामेंट में वीरवार को खेले गए मैच में चंडीगढ़ की प्रियंका गुलेरिया की 65 रन की पारी ने पुडुचेरी की टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत दिलवाई। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय चंडीगढ़ की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 91 रन पर संघर्ष करती नजर आई, परंतु प्रियंका की सधी हुई बल्लेबाजी ने चंडीगढ़ को जीत दिलवाई। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला दो मार्च को मेघालय के साथ होगा।

प्रियंका गुलेरिया ने संभाली पारी

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की ओपनर मनीशा बधन पारी के दूसरे ओवर में शून्य के निजी स्कोर डगमगा गई। बधन को बीएस तामौर ने आउट किया। कप्तान अमनजोत कौर ने मोनिका पांडेय के साथ नुकसान की भरपाई करते हुए टीम स्कोर को पचास रन तक खींचा।

परंतु  21वें ओवर में संध्या मोनिका के डायरेक्ट थ्रो ने कप्तान अमनजोत की सतर्क पारी का अंत किया। पांच ओवर बाद ही पारुल सैनी के आउट हुई तो टीम स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 63 रन था। इसके बाद मोनिका पांडेय को और शिवांगी होने के बाद प्रियंका गुलेरिया ने अंबिका पांजला के साथ मोर्चा संभाला और लगभग अगले 13 ओवर्स तक 64 रन की मैच सेविंग साङोदारी निभाकर चंडीगढ़ को जीत दिलाई।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी