टमाटर, प्याज से लेकर सभी सीजनल सब्जियां हुई महंगी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : बारिश की कमी के कारण सीजनल सब्जियों की पैदावार में इस बार गिरावट आई है, जिसके कारण सब्जियों के दाम 15 से 30 रुपये बढ़ गए हैं। मार्केट में इस समय सबसे ज्यादा मार सीजनल सब्जियों पर देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 05:17 PM (IST)
टमाटर, प्याज से लेकर सभी सीजनल सब्जियां हुई महंगी
टमाटर, प्याज से लेकर सभी सीजनल सब्जियां हुई महंगी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : बारिश की कमी के कारण सीजनल सब्जियों की पैदावार में इस बार गिरावट आई है, जिसके कारण सब्जियों के दाम 15 से 30 रुपये बढ़ गए हैं। मार्केट में इस समय सबसे ज्यादा मार सीजनल सब्जियों पर देखने को मिल रही है। टमाटर, प्याज जोकि हर सब्जी का जयका बदल देती है, उस पर भी महंगाई की मार पड़ी है। जो टमाटर मंडी में आज से 10 दिन पहले 15 से 20 रुपये किलो मिल रहा था। आज मंडी टमाटर 30 से 40 रुपये किलो पहुंच चुका है। वहीं, प्याज की बात करें तो 10 से 15 रुपये किलो में मंडी में आसानी से मिल रहा था, लेकिन सीजनल सब्जियों के दाम बढ़ते ही प्याज का दाम 20 से 25 रुपये किलो पहुंच चुका है।

एक हप्ते में बढ़ी महंगाई : सेक्टर-26 सब्जी मंडी के विक्रेता बिट्टू ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दाम में महंगाई आई है। सबसे ज्यादा महंगाई की मार टमाटर, प्याज और सीजनल सब्जियां जैसे लोकी, तोरी, बैंगन, करेला, कद्दू और अरबी पर पड़ी है। सभी सीजनल सब्जियां 15 से 30 रुपये महंगी हो गई हैं।

सीजनल सब्जियों के रेट बढ़ने के कारण

सब्जी विक्रेता बिट्टू ने बताया कि बारिश की कमी के चलते और पैदावार में गिरावट के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है। बिट्टू ने कहा कि सब्जियों पर महंगाई की मार का असर जुलाई, अगस्त और सितंबर के पहले हफ्ते तक रहेगा। सब्जियों के दाम अभी और महंगे हो सकते हैं। बिट्टू ने बताया जो सीजनल सब्जियां नहीं हैं, वे भी महंगी हो गई हैं। जैसे की गोभी मंडी में 60 से 80 रुपये किलो तो रेहड़ी-फड़ी पर 70 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।

सब्जियों के मौजूदा रेट

सब्जी रेट रुपये-किलो

पहाड़ी आलू 30 रुपये

प्याज 25 रुपये

टमाटर 30-40 रुपये

लोकी 50-60 रुपये

अदरक 100-120 रुपये

शिमला मिर्च 60 से 80 रुपये

बीन 50 से 60 रुपये

बैंगन 35 से 40 रुपये

अरबी 40 से 50 रुपये

धनिया 80 से 100 रुपये

फूलगोभी 70 से 80 रुपये

chat bot
आपका साथी