चंडीगढ़ में दिवाली पर नहीं होगी बिजली कट की परेशानी, लाइनों को ठीक कर रहा विभाग, इसलिए आज यहां रहेगा पावर कट

दीपों का त्योहार दीपावली पर पूरा शहर रोशन हो कहीं कोई ब्लैक स्पॉट न हो। इसके लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। एरिया वाइज लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। मेंटनेंस वर्क के चलते आज शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बाधित रहेगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:20 PM (IST)
चंडीगढ़ में दिवाली पर नहीं होगी बिजली कट की परेशानी, लाइनों को ठीक कर रहा विभाग, इसलिए आज यहां रहेगा पावर कट
मेंटनेंस वर्क के चलते आज शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बाधित रहेगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। दीपों का त्योहार दीपावली पर पूरा शहर रोशन हो कहीं कोई ब्लैक स्पॉट न हो। इसके लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। एरिया वाइज लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर पुराना है या अपडेट होना है उसका मेंटेनेंस वर्क चल रहा है। इस कार्य के लिए रोजाना पावर कट लगाए जा रहे हैं।

दिवाली और उसके आस-पास कहीं कोई पावर कट न लगे इसलिए यह काम शुरू किया गया है। जरूरी मेंटेनेंस के कारण आज को सेक्टर-3, 4, 5, 7, 8, 24, 28, 41, 42, रॉक गार्डन, पुनर्वास कॉलोनी धनास, मिल्क कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, यूआइईटी, पीयू रेजिडेंस सेक्टर-25, बीएसएनएल एक्सचेंज, 37ए एंड बी, हिम परिसर में कुछ जगह सुबह 11 से पांच बजे तक पावर कट रहेगा। इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट पावर कंट्रोलर ने यह जानकारी दी है।

यह जंक्शन बंद रहेंगे

सड़कों की मरम्मत के साथ अब इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने राउंडअबाउट को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। जंक्शन नंबर-56, 57 और 58 की मरम्मत की वजह से यह तीनों 23 और 24 अक्टूबर को बंद रहेंगे। जंक्शन नंबर-56 सेक्टर-50, 40, 41, 54 वाला चौक है। जबकि जंक्शन नंबर-57 सेक्टर-41, 54, 42, 53 चौक को कहते हैं। इसी तरह से इससे अगला जंक्शन-58 है। आईएसबीटी-43 के सामने वाले रोड को विकास मार्ग कहते हैं। इसी विकास मार्ग के यह तीनों जंक्शन हैं। इस दौरान परेशानी से बचने के लिए इन जंक्शन से न जाएं तो बेहतर होगा। आईएसबीटी-43 के सामने यह तीनों जंक्शन बंद रहेंगे। इस दौरान आस-पास के रोड से गुजरा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी