सेहत की रखें संभाल, सर्दी बढ़ने के साथ-साथ हवा में घुल रहा जहर

सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर की आबोहवा जहरीली होने लगी है। वायु प्रदूषण का स्तर निरंतर बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा असर इंडस्ट्रियल एरिया में दिख रहा है, यहां प्रदूषण सबसे ज्यादा है।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 02:41 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 01:15 PM (IST)
सेहत की रखें संभाल, सर्दी बढ़ने के साथ-साथ हवा में घुल रहा जहर
सेहत की रखें संभाल, सर्दी बढ़ने के साथ-साथ हवा में घुल रहा जहर

जेएनएन, चंडीगढ़। सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर की आबोहवा जहरीली होने लगी है। वायु प्रदूषण का स्तर निरंतर बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा असर इंडस्ट्रियल एरिया में दिख रहा है, यहां प्रदूषण सबसे ज्यादा है। सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 227 दर्ज किया गया। 200 से ऊपर एक्यूआइ खराब स्थित होती है। जबकि 300 के पार होने पर स्थित बेहद खराब हो जाती है। वहीं पेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर-12 में एक्यूआइ 140 रहा। कैंबवाला में 173, सेक्टर-39 इमटेक में 116 और सेक्टर-17 में 170 दर्ज किया गया। 100-200 के बीच एक्यूआइ मॉडरेट होता है। जिसमें ज्यादा दिक्कत की बात नहीं रहती।

चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने पांच जगहों पर हवा की स्थिति जानने के लिए सेटअप लगा रखा है। साथ ही शहर में कई जगह एक्यूआइ डिस्प्ले के लिए स्क्रीन लगा रखी है। सीपीसीसी के साइंटिस्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे तापमान और गिरेगा वायु प्रदूषण की स्थित खराब होगी। तेज हवा चलने या बरसात के बाद ही स्थिति में सुधार होगा। हालांकि अभी ऐसी कोई संभावना बनती नहीं दिख रही। कोहरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिस कारण एक्यूआइ की स्थिति और खराब होगी। इससे पहले 28 नवंबर के आसपास प्रदूषण की स्थिति इससे भी खराब रही थी। इस दौरान कई एरिया में एक्यूआइ 300 को भी पार कर गया था। हालांकि एक दो दिनों बाद ही यह संतोषजनक स्थित में आ गया था।

एक्यूआइ की स्थिति

50 से कम अच्छा

50-100 संतोषजनक

100-200 बिगड़ी हवा

200-300 खराब

300-400 बहुत खराब

400 से अधिक खतरनाक

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी