चंडीगढ़ में तेज बारिश से बढ़ी ठंड, हवा भी हुई साफ, पॉल्यूशन लेवल कम होकर एक्यूआइ 80 माइक्रो ग्राम पहुंचा

तेज बारिश के चलते दोपहर बाद तक चंडीगढ का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल कम होकर 80 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया हैl शाम तक इसके 50 से भी नीचे आने की बात कही जा रही है। बारिश से पहले तक यह लेवल 150 के आस पास था।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:07 PM (IST)
चंडीगढ़ में तेज बारिश से बढ़ी ठंड, हवा भी हुई साफ, पॉल्यूशन लेवल कम होकर एक्यूआइ 80 माइक्रो ग्राम पहुंचा
शनिवार तक जो प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 150 तक पहुंच गया था।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बारिश के इस मौसम में ठंड दस्तक दे चुकी है। गुलाबी ठंड के साथ यह बारिश पर्यावरण के लिए भी सुकून लेकर आई है। पर्यावरण में फैले प्रदूषिण कण बारिश की बूंदों से जमींदोज हो चुके हैं। अब प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है। शाम तक इसके एकदम नीचे आ जाने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार तक जो प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 150 तक पहुंच गया था।

रविवार सुबह बारिश के बाद यह 40 प्वाइंट नीचे गिरकर 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर आ गया। वहीं शाम तक इसके 50 से नीचे आने की बात कही जा रही है। प्रदूषण का स्तर एक बार फिर ग्रीन जोन में होगा। इस साल यह दूसरी बाद होगा जब प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा तो बारिश से यह फिर नीचे आ गया। इससे पहले दशहरे के बाद यह 195 तक पहुंच गया था। लेकिन बारिश से यह कम होकर 38 तक आ गया था। उसके बाद फिर बढ़कर 150 तक पहुंचा लेकिन अब फिर से नीचे आ रहा है।

तेज बारिश के चलते दोपहर बाद तक चंडीगढ का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल कम होकर 80 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया हैl शाम तक इसके 50 से भी नीचे आने की बात कही जा रही है। बारिश से पहले तक यह लेवल 150 के आस पास था।

अब पिछले वर्षों जैसे नहीं होंगे हालात

नियमित अंतराल के बाद हुई इन दो बारिश से प्रदूषण का स्तर सामान्य होने लगा है। अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस साल पिछले वर्षों की तरह प्रदूषण का स्तर 300 के आस-पास नहीं पहुंचेगा। अमूमन दीपावली के आस-पास यह 300 तक पहुंच जाता है। प्रदूषण लेवल कम होने से शहर को बड़ी राहत मिलेगी। सबसे बड़ा फायदा सांस संबंधी मरीजों को होगा। उन्हें अकसर इन दिनों में प्रदूषण की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी