पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए नहीं मिले मतदान केंद्र, दो से तीन फेज में मतदान की तैयारी

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र का मतदान दो से तीन फेज में हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:27 PM (IST)
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए नहीं मिले मतदान केंद्र, दो से तीन फेज में मतदान की तैयारी
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए नहीं मिले मतदान केंद्र, दो से तीन फेज में मतदान की तैयारी

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र का मतदान दो से तीन फेज में हो सकता है। पीयू ने 26 सितंबर को प्रस्तावित सभी 272 मतदान केंद्रों पर एक साथ पूरा होना मुमकिन नहीं लग रहा। पीयू प्रशासन को अभी तक सभी मतदान केंद्र से अनुमति नहीं मिल पाई है, जिस कारण पीयू प्रशासन सीनेट के अंतिम चुनाव को जरूरत पड़ने पर दो से तीन फेज में करवा सकती है। अभी अधिकारिक तौर पर इसका फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार पीयू के आला अधिकारियों ने सोमवार या मंगलवार को इस मामले पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। पीयू प्रशासन सोमवार तक जिन मतदान केंद्रों पर वोटिग की अनुमति का लेटर पाएगा केवल वहां पर चुनाव करवाएगा। बाकी केंद्रों पर मतदान को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए सात राज्यों में 272 मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। पीयू प्रशासन को अभी भी करीब 40-50 केंद्रों से मतदान की फाइनल अप्रूवल नहीं मिली है। ऐसे में पीयू इन जगह पर अपनी टीमों को नहीं भेजेगी। पीयू सीनेट का चुनावी दंगल लगातार पलटी ले रहा है। पांच बार ग्रेजुएट और फैकल्टी चुनाव को अंतिम समय पर कैंसिल करना पड़ा था। अब सिर्फ ग्रेजुएट सीटों का चुनाव ही बचा है, इसपर भी लगातार पेंच फंस रहा है। नई सीनेट बनने में दो महीने तक होगी देरी

ताजा घटनाक्रम में पीयू की नई सीनेट के गठन में दो माह तक देरी हो सकती है। 26 सितंबर को जिन राज्यों में मतदान नहीं होगा, उसके लिए नए सिरे से चुनाव की तिथि घोषित करनी पड़ेगी। ग्रेजुएट चुनाव रविवार को ही कराना होगा, ऐसे में पीयू को अक्टूबर और नवंबर में ऐसी तिथि तय करनी होगी, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों में किसी तरह की परीक्षाएं न हों, जबकि हरियाणा और पंजाब में आने वाले माह में लगातार विभिन्न नौकरी के लिए टेस्ट होने हैं। उधर, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने 26 अक्टूबर को नई सीनेट की लिस्ट देने के निर्देशों को लेकर भी पीयू प्रशासन को ध्यान रखना होगा। अगले दो माह त्योहारी सीजन के कारण भी मतदान में देरी हो सकती है। दो दिन में 1200 कर्मचारियों को दी ट्रेनिग

पीयू प्रशासन ने सभी 272 केंद्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीते दो दिनों में पीयू लॉ ऑडिटोरियम में 1200 से अधिक ड्यूटी पर भेजे जाने वाले कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिग दी है। सभी मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजर और मास्क के अलावा कोविड प्रोटोकॉल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सात राज्यों में आब्जर्वर के तौर पर 70 से 80 के करीब प्रोफेसर्स की ड्यूटी लगाई गई है। उत्तराखंड से मंजूरी मंगलवार तक संभावना

सीनेट चुनाव के लिए अभी तक सिर्फ उत्तराखंड सरकार से लिखित में एक मतदान केंद्र बनाए जाने की अनुमति नहीं मिली है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने मतदान केंद्र देने पर सहमति तो दे दी है, लेकिन इस बारे में मंगलवार तक पत्र भी जारी हो जाएगी। यहां पर एक मतदान केंद्र पर 40 से 50 मतदाता ही वोटिग करेंगे। उधर, पीयू ग्रेजुएट चुनाव में उतरे सभी 41 उम्मीदवार चुनावी कैंपेन में जुटे हुए हुए हैं। 2016 में चुनावी मैदान में जीतने वाले लगभग सभी उम्मीदवार इस बार भी किस्मत आजमा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी