गोल्फर इरीना बराड़ को पीटने के मामले में पति को बुलाएगी पुलिस

घरेलू उत्पीड़न और दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 09:47 PM (IST)
गोल्फर इरीना बराड़ को पीटने के मामले में पति को बुलाएगी पुलिस
गोल्फर इरीना बराड़ को पीटने के मामले में पति को बुलाएगी पुलिस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : देश की नंबर-एक गोल्फर इरीना बराड़ ने अपने पति सुजान सिंह के खिलाफ मारपीट, घरेलू उत्पीड़न और दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है। इरीना ने पुलिस को बताया कि वह पिछले नौ साल से सब कुछ सह रही है। अब उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ करने के लिए सुजान सिंह को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। इरीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी सेक्टर-5 स्थित मकान नंबर-33 निवासी प्रोफेशनल गोल्फर सुजान सिंह के साथ सात नवंबर, 2010 को हुई थी। उनकी शादी परिवार की रजामंदी में हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। इसके बाद मई 2012 में एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन पैसों के लालच में इसके बाद उसके ससुराल वालों ने परेशान किया। सुजान सिंह ने तो कई बार उनके साथ मारपीट भी की। उनकी इमेज खराब करने के लिए कई बार बाहर भी सबके सामने गालीगलौज की गई। आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह परेशान होकर अपने पिता के घर चली जाती तो उसे कपड़े तक भी नहीं लेने जाने देते थे। इसके बाद इरीना ने यूटी पुलिस की एसएसपी नीलांबरी जगदले को इसकी शिकायत दी। मामले की जांच करने के बाद मामला चंडीगढ़ पुलिस की वुमन एंड चाइल्ड स्पोर्ट यूनिट के डीएसपी चरणजीत सिंह चन्नी के पास गया। जिन्होंने सुजान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामलों में तो जिसके खिलाफ शिकायत आती है, जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन घरेलू उत्पीड़न जैसे मामलों में पहले आरोपित पक्ष को नोटिस भेजा जाता है। उन्होंने सुजान सिंह को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-चरणजीत सिंह चन्नी, डीएसपी और पुलिस प्रवक्ता, चंडीगढ़ पुलिस

chat bot
आपका साथी