झरमड़ी बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, कई रूट डायवर्ट
केंद्र सरकार के तीन खेती विरोधी कानूनों व बिजली सोध बिल-2020 और पराली जलाने संबंधी किसान जत्थेबंदियों ने किया विरोध।
जागरण संवाददाता, मोहाली/जीरकपुर : केंद्र सरकार के तीन खेती विरोधी कानूनों व बिजली सोध बिल-2020 और पराली जलाने संबंधी देशभर की किसान जत्थेबंदियों का सांझा किसान मोर्चा वीरवार को दिल्ली की ओर रवाना हुआ। जिले में पड़ते झरमड़ी बॉर्डर (लालडू) की ओर से किसानों ने गुजरना था पर हरियाणा सरकार द्वारा उनको रोकने के लिए बैरिकेड्स, पत्थर की बड़ी सिल्लियां व भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। लेकिन बॉर्डर पर किसानों को हरियाणा पुलिस नहीं रोक पाई। पुलिस द्वारा किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले व पानी की बौछारें भी किसानों के दिल्ली की ओर बढ़ते कदम को रोक नहीं पाई। किसान जत्थंबिदयों में शामिल गर्म ख्याली व युवाओं ने ट्रैक्टर व बुलडोजर से बैरिकेड्स तोड़ दिए और हरियाणा में दाखिल हो गए। पुलिस फोर्स को लाठी चार्ज भी करना पड़ा, लेकिन किसानों ने बिना किसी परवाह किए हरियाणा बॉर्डर क्रॉस कर लिया। जीरकपुर से ही कर दिया था रूट डायवर्ट
जहां एक तरफ हरियाणा सरकार ने पंजाब के किसानों को पंजाब से आगे बढ़ने से रोकने के लिए पंजाब-हरियाणा की सरहद को सील कर दिया था। वहीं मोहाली पुलिस व प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर आम पब्लिक की सहुलियत के लिए जीरकपुर शहर में ही रूट डायवर्ट का प्रबंध किया था। लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए मोहाली पुलिस ने चंडीगढ़-अंबाला सड़क पर तीन स्थानों पर बैरिकेड्स कर लोगों को डायवर्ट रूट्स के रास्ते जागरूक करवाने के लिए फ्लैक्स बोर्ड लगाकर ट्रैफिक को बिग बाजार के नजदीक पंचकूला की ओर मोड़ दिया। कई जगहों पर लगा जाम
इस दौरान कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। वहीं किसानों के अडियल स्वभाव को देखते हुए एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह कलेर खुद जीरकपुर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखने के लिए सड़क पर उतरे। इस मौके उनके साथ डीएसपी ट्रैफिक गुरइकबाल सिंह, डीएसपी जीरकपुर अमरोज सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज जीरकपुर इंस्पेक्टर ओमवरी सिंह व एसएचओ जीरकपुर राजपाल सिंह गिल भी ट्रैफिक को डायवर्ट रूट्स के जरिये लोगें के वाहन निकाल रहे थे। इस मौके एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह कलेर ने कहा कि ट्रैफिक व जनतक आवाजाई प्रणालियों के कामकाज को सुविधा देने व जनता की शांति व्यवस्था के लिए जिला पुलिस द्वारा किसानों के दिल्ली चलो के आह्वान को देखते हुए ट्रैफिक रुट्स सही रखने के लिए कालका चौक, सिघपुरा चौक व मैक-डी चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था।