मलोया और सारंगपुर में पुलिस कर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार

दो जगहों पर पांच लोगों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर वर्दी फाड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 09:36 PM (IST)
मलोया और सारंगपुर में पुलिस कर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार
मलोया और सारंगपुर में पुलिस कर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : दिवाली पर शहर के अलग-अलग दो जगहों पर पांच लोगों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर वर्दी फाड़ दी। मलोया में देर रात पटाखे बजाने से रोकने पर कांस्टेबल को पीडब्ल्यूडी कर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर पीटा। इस वारदात में एक महिला भी आरोपित है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस महिला की भूमिका पर जांच में लगी है। वहीं, सारंगपुर एरिया में आपसी विवाद की वजह पूछने पर पेट्रोलिग कर रहे कांस्टेबल पर दोनों युवक टूट पड़े। उन्होंने कांस्टेबल से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पीसीआर इंचार्ज की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। केस एक

मलोया पुलिस बीट में तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने शिकायत दी। उसने बताया कि रविवार रात करीब 11.30 बजे कांस्टेबल प्रदीप के साथ पेट्रोलिग कर रहा था। इस दौरान मलोया में स्थानीय निवासी कर्मचारी रिकू (पीडब्ल्यूडी), अर्जुन और जयपाल पटाखे चलाने की तैयारी करने के साथ हुड़दंग भी मचा रहे थे। हाई कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें रोका तो उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर तीनों आरोपितों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों के सहयोग में एक महिला भी आ गई थी। सूचना पाकर मलोया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिदर शेखों ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर तीनों आरोपितों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। केस-2

सारंगपुर थाना पुलिस में दो युवकों के खिलाफ शिकायत कांस्टेबल अमनदीप कुमार ने दी। उसने बताया कि पीसीआर ड्यूटी में सारंगपुर एरिया में पेट्रोलिग के दौरान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पास दो युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। उन्हें रोकने पर दोनों पलटकर कांस्टेबल अमनदीप पर ही टूट पड़े। दोनों आरोपित कांस्टेबल से मारपीट कर वर्दी फाड़ने के बाद फरार हो गए। शिकायतकर्ता अमनदीप ने बताया कि उसने एक आरोपित सुनील की पहचान की है जबकि दूसरे आरोपित को सामने लाने पर पहचान कर लेगा। सारंगपुर थाना पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में लगी है।

chat bot
आपका साथी