रात को नए वाहन चोरी कर करते थे मस्ती; आपस में लगाते थे रेस, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

दोनों ही आरोपित नशे के आदी हैं नए दोपहिया वाहनों को चोरी कर मस्ती करना उनकी आदत बन गई थी।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 09:48 AM (IST)
रात को नए वाहन चोरी कर करते थे मस्ती; आपस में लगाते थे रेस, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
रात को नए वाहन चोरी कर करते थे मस्ती; आपस में लगाते थे रेस, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

जेएनएन, चंडीगढ़। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सेक्टर-52 टीन कॉलोनी के सागर ऊर्फ बेलन और गांव कजहेड़ी के विकास उर्फ कालू के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सेक्टर-52 गांव कजहेड़ी के करण शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 अप्रैल रात को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो गायब थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने बाद पुलिस ने अलग-अलग जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को उक्त दोनों आरोपितों से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया। पूछताछ में दोनों आरोपितों से पुलिस ने एक और मोटरसाइकिल मिली, जिसको दोनों ने मोहाली से चोरी किया था।

दक्षिणी सेक्टर थे आरोपितों के निशाने पर

दोनों ही आरोपित नशे के आदी हैं, नए दोपहिया वाहनों को चोरी कर मस्ती करना उनकी आदत बन गई थी। दोनों आरोपित दक्षिणी सेक्टर में वारदातों को अंजाम देते थे। यह दोनों रात को वाहनों को चोरी कर एक-दूसरे के साथ रेस लगाते थे। चोरी को अंजाम देते हुए दोनों ही आरोपित अपने पास हमेशा टूल किट साथ रखते थे, जिसमें पेचकस ,मास्टर की, वायर कट्टर और अन्य सामान होता था। यहीं नही दोनों आरोपित बिना चाबी और बिना ताला तोड़ दोपहिया वाहनों को स्टार्ट करने में माहिर हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी