देर रात चल रहे डीजे को बंद कराने गई पुलिस व शिकायतकर्ता को पीटा

जीरकपुर थाना पुलिस ने डीसी के नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:58 PM (IST)
देर रात चल रहे डीजे को बंद कराने गई पुलिस व शिकायतकर्ता को पीटा
देर रात चल रहे डीजे को बंद कराने गई पुलिस व शिकायतकर्ता को पीटा

जागरण संवाददाता, मोहाली : जीरकपुर थाना पुलिस ने डीसी के नियमों की उल्लंघना करने व शादी समारोह में देर रात तक डीजे चलाने पर उसे बंद करवाने आई पुलिस पार्टी व शिकायतकर्ता के साथ कथित रूप से की मारपीट के आरोप में कुल 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में ओकेजन मैरिज पैलेज के मालिक बसीन, जगतार सिंह सोढी बिशनपुरा, डीजे कंपनी यामा का मालिक टिकू (पटियाला), डीजे ऑपरेटर दीपक कुमार, फंक्शन पार्टी के मालिक व पार्टी में आए कुल 35 लोगों के खिलाफ जांच अधिकारी एएसआइ कृष्ण चंद के बयानों पर जीरकपुर थाने में आइपीसी की धारा 186, 353, 332, 323, 341, 188, 506, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपित फरार हैं, जिनकी तालाश की जा रही है। जांच अधिकारी एएसआइ कृष्ण चंद ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर तैनात था। उसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम पर डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले कुनाल मल्होत्रा ने ओकेजन मैरिज पैलेस में डीसी द्वारा तयशुदा समय के बाद देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे चलने की शिकायत दी। शिकायत के बाद जांच अधिकारी कृष्ण चंद पैलेस पहुंचे और डीजे मालिक टिकू को डीजे बंद करने के लिए कहा। टिकू ने उस समय डीजे बंद कर दिया और वह पैलेस से वापिस आ गए। पुलिस के जाते ही फिर बजाने लगे डीजे

एएसआइ कृष्ण चंद ने कहा कि उनके वापिस आते ही डीजे फिर से ऊंची आवाज में चलने लगा। जिसके बाद कुनाल मल्होत्रा का दोबारा फिर से कंट्रोल रूम पर फोन आया। जांच अधिकारी कृष्ण चंद दोबारा पैलेस पहुंचे, जहां कुनाल मल्होत्रा व उसके पिता कमल मल्होत्रा पहले से मौजूद थे। जब उन्होंने डीजे बंद करवाया तो वहां मौजूद उक्त लोगों ने कुनाल मल्होत्रा व उसके पिता कमल मल्होत्रा पर हमला कर दिया। जब वह बीच बचाव करने आए तो शराबी लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। बीच बचाव करते हुए वह किसी तरह कुनाल मल्होत्रा व उसके पिता को पैलेस से बाहर ले गए परंतु उनके गंभीर चोटे आने के कारण वह उन्हें डेराबस्सी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। बाद में जीरकपुर थाने में एएसआइ कृष्ण मल्होत्रा के बयानों पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी