यूनाइटेड नेशन चैरिटी का खिताब जीतने के बाद बाेलीं डॉ. विभा-प्रधानमंत्री मोदी मेरे प्रेरणा स्त्रोत Chandigarh News

भारत की खूबसूरती ने एक बार फिर से दुनिया पर अपना दबदबा बनाए रखा। चंडीगढ़ की डॉ. विभा ने ब्यूटीज इंटरनेशनल स्टेज पर खिताब जीतकर एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:22 PM (IST)
यूनाइटेड नेशन चैरिटी का खिताब जीतने के बाद बाेलीं डॉ. विभा-प्रधानमंत्री मोदी मेरे प्रेरणा स्त्रोत Chandigarh News
यूनाइटेड नेशन चैरिटी का खिताब जीतने के बाद बाेलीं डॉ. विभा-प्रधानमंत्री मोदी मेरे प्रेरणा स्त्रोत Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। भारत की खूबसूरती ने एक बार फिर से दुनिया पर अपना दबदबा बनाए रखा। चंडीगढ़ की डॉ. विभा ने ब्यूटीज इंटरनेशनल स्टेज पर खिताब जीतकर एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है। भारत में पहली बार लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित यूनाइटेड नेशन्स पेजेंट 2019 में इंडिया रिप्रेजेंटेटिव डॉ. विभा ने First Runnerup व मिसेज यूनाइटेड नेशंस चैरिटी का खिताब जीत लिया है।

खिताब जीतने के बाद प्रेस क्लब पहुंची डॉ. विभा ने बताया कि उन्हें दुनिया के नेताओं में से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा प्रेरित किया है। मुझे प्रधानमंत्री से लगातार काम करने, योग, अपने लक्ष्य को साध कर उसे पूरा करना, इन सब बातों से वह बहुत प्रेरित हुई हैं। पिछले 15 साल से मिसेज यूनाइटेड नेशन प्रेजेंट विश्व भर में अलग-अलग देशों में होता रहा है। 2019 में यह पहली बार है कि भारत में मिसेज यूनाइटेड नेशंस प्रेजेंट 2019 हुआ और चंडीगढ़ की डॉ. विभा ने इसमें देश का प्रतिनिधित्व किया।

इन देशों से पहुंचे थे प्रतिनिधि

इस बार ऑस्ट्रेलिया, जैमेका, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, कजाकिस्तान, रूस, अमेरिका की कंटेस्टेंट्स पहुंची हुई थीं इस दाैरान रोजाना पैजेंट के दौरान फिटनेस राउंड, वाक आदि के साथ-साथ तीसरे दिन कुकिंग एक्टिविटीज रेडक्रॉस सोसाइटी के बच्चों के लिए करवाई गईं। सभी कंटेस्टेंट्स ने अलग-अलग डिशेज 250 रेडक्रॉस के बच्चों को बनाकर सर्व कीं। सभी कंटेस्टेंट ने दरबार साहिब व वाघा बॉर्डर का टूर कर मौजमस्ती भी की।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी