PM Modi Video Conference: डीसी बराड़ से बोले प्रधानमंत्री- Covid-19 से जंग में चंडीगढ़ की बेस्ट प्रेक्टिसेस करें शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीसी मनदीप बराड़ से चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों और उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली। उन्होंने डीसी को शहर के सीनियर सिटीजन का विशेष ध्यान रखने को कहा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 03:33 PM (IST)
PM Modi Video Conference: डीसी बराड़ से बोले प्रधानमंत्री- Covid-19 से जंग में चंडीगढ़ की बेस्ट प्रेक्टिसेस करें शेयर
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चंडीगढ़ के डीसी मनदीप बराड़ से बात की। जागरण

चंडीगढ़, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ से सीधे बात की। उन्होंने डीसी से चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों और उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली इस इंट्रैक्शन में देश के दूसरे जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हुए हैं। इंटरेक्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने डीसी मनदीप सिंह बराड़ से चंडीगढ़ की बेस्ट प्रैक्टिसेस को लेकर एक प्रजेंटेशन तैयार करने और सबसे शेयर करने को भी कहा है। 

चंडीगढ़ डीसी को इस दौरान कोविड-19 मैनेजमेंट प्रेजेंटेशन के लिए चुना गया था। प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि चंडीगढ़ में महामारी से निपटने के लिए किस तरह से प्रशासक बीपी सिंह बदनोर ने ट्राइसिटी में कोऑर्डिनेशन के लिए कोविड-19 वॉर रूम सिस्टम बना रखा है। कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर आपस में कोऑर्डिनेट करते हैं। साथ ही, ऑक्सीजन सप्लाई में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए इसलिए ऑक्सीजन सप्लाई नोडल अधिकारी से लेकर नीचे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। डीसी ने प्रधानमंत्री को बताया कि चंडीगढ़ में बेड की किल्लत ने हो, इसके लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद से मिनी कोविड-19 सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसमें 500 से अधिक बेड उपलब्ध कराए गए हैं। सेना के सहयोग से 100 बेड का अस्पताल पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बनाया गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने की चंडीगढ़ में किए जा रहे कार्यों की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने चंडीगढ़ में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बड़ी संख्या सीनियर सिटीजन हैं। इनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम सराहनीय है। उन्होंने डीसी मंदीप सिंह बराड़ से एक और प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा जिसमें चंडीगढ़ के कोरोनावायरस से निपटने की बेस्ट प्रेक्टिस शामिल हों। इस प्रेजेंटेशन को दूसरे राज्यों के साथ भी साझा कर उन को लाभ पहुंचाया जा सकता है l

chat bot
आपका साथी