पीजीआइ में इस हफ्ते शुरू होगा सीरो सर्वे, प्रशासन ने दिया फंड

पूरे देश में पीजीआइ चंडीगढ़ पहला ऐसा संस्थान है जो बच्चों पर सिरो सर्वे करने जा रहा है। पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते सीरो सर्वे शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:50 PM (IST)
पीजीआइ में इस हफ्ते शुरू होगा सीरो सर्वे, प्रशासन ने दिया फंड
पीजीआइ में इस हफ्ते शुरू होगा सीरो सर्वे, प्रशासन ने दिया फंड

जासं, चंडीगढ़ : पीजीआइ चंडीगढ़ में बच्चों पर सिरो सर्वे करने जा रहा है। पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया कि इस हफ्ते सीरो सर्वे शुरू हो जाएगा। प्रशासन से सीरो सर्वे के लिए पीजीआइ को फंड दे दिया गया है। सीरो सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश की जाएगी कि अब तक कितने बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा कितने बच्चे इस वायरस का शिकार हुए, लेकिन अब तक उनमें पुष्टि नहीं हुई। जानने की कोशिश की जाएगी कितने बच्चों में एंडीबॉडी मिली। सर्वे दो से 18 साल तक के बच्चों पर होगा। पीजीआइ के वायरोलॉजी विभाग और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की ओर से सीरो सर्वे किया जाएगा। एकेडेमिस्क के डीन प्रो. जीडी पुरी की निगरानी में यह सर्वे किया जाएगा। सर्वे में सेक्टर-3,6,22,24,29,36,46,47,48,56, गांव खुड्डा जसू, धनास, मलोया, मौलीजागरां, मख्खन माजरा, रायपुर कलां, बुड़ैल सेक्टर-45, अटावा सेक्टर-42, कजहेड़ी सेक्टर-52, हल्लोमाजरा, कॉलोनी नंबर-4, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-25 कॉलोनी, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, बापूधाम, मौलीजागरां, ड्डूमाजरा, कॉलोनी नंबर-5,एसबीएस कॉलोनी और मनीमाजरा में सीरो सर्वे किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी