ड्रोन की मदद से कोरोना मरीजों का इलाज करेगा पीजीआइ, मेडी सारथी डिवाइस का इस्‍तेमाल

चंडीगढ़ पीजीआइ ने कोरोना संक्रमण से डॉक्‍टरों व मेडिकल स्‍टाफ को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पीजीआइ में अब कोराेना मरीजों के इलाज में ड्रोन व मेडी सारथी डिवाइस की मदद ली जाएगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:19 PM (IST)
ड्रोन की मदद से कोरोना मरीजों का इलाज करेगा पीजीआइ, मेडी सारथी डिवाइस का इस्‍तेमाल
ड्रोन की मदद से कोरोना मरीजों का इलाज करेगा पीजीआइ, मेडी सारथी डिवाइस का इस्‍तेमाल

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। अपने डॉक्‍टरों और मे‍डिकल स्‍टाफ को कोराेना संक्रमण से बचाने के लिए चंडीगढ़ पीजीआइ ने अनोखा कदम उठाया है। पीजीआइ में अब ड्रोन की मदद से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस ड्रोन- मेडी सारथी डिवाइस की मदद से कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयां, खाना, रिपोर्ट और अन्य स्वास्थ्य जांच की जाएंगी। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ और रूपनगर आइआइटी ने मिलकर यह अनोखा डिवाइस तैयार किया है।

सभी तकनीक से लैस है मेडी-सारथी डिवाइस, ड्रोन की तरह काम करेगा

इस डिवाइस की मदद से अब डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को बार-बार जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच नहीं जाना पड़ेगा। इस की मदद से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, दवाईयां, खाना और बाकी स्वास्थ्य जांच मुमकिन होगी।

हाई रेसोल्यूशन कैमरा के साथ 360 डिग्री तक घूमने वाली ट्रॉली से होगी मरीजों से लाइव बातचीत

इस डिवाइस का नाम मेडी-सारथी रखा गया है और यह ड्रोन की तरह है। इस ड्रोन मेडी सारथी डिवाइस को एक बड़े से बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके जरिये मरीजों तक दवाइयां, खाना व अन्य चीजें पहुंचाई जाएंगी।  पीजीआइ के डायरेक्टर प्रो. जगतराम और रूपनगर आइआइटी के डायरेक्टर प्रो. एसके दास ने बुधवार को मेडी-सारथी डिवाइस को पीजीआइ में लांच किया। इस दौरान प्रो. जीडी पूरी, प्रो. गुरप्रीत सिंह, प्रो. एके गुप्ता, डीडीए कुमार गौरव धवन, एफए कुमार अभय, कोविड वार्ड के इंचार्ज प्रो. विपिन कौशल और प्रो. अशोक कुमार उपस्थित रहे।

तकनीकी सुविधा से लैस तैयार की ट्रॉली, खाने से लेकर दवाइयों के अलावा इलाज भी करेगा यह डिवाइस

मेडी-सारथी के साथ एक ट्रॉली भी तैयार की गई है। इसमें हाई रेसोल्यूशन कैमरा, 360 डिग्री तक घूमने वाला कैमरा, कोरोना संक्रमित मरीज से बातचीत करने के लिए ट्रॉली पर एक स्क्रीन, माइक , स्पीकर जैसी सुविधा से लैस कमैरा लगाया है। ताकि जब भी यह ट्रॉली कोरोना संक्रमित मरीज के पास जाए। इस ट्रॉली में मौजूद तकनीकी सुविधा की मदद से उनकी जांच, उनसे बातचीत, दवाइयाें और अन्य चीजाे के बारे में मरीज से डॉक्टर सीधा पूछ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम पर शिकंजा, लेकिन निशाना शिअद, अमरिंदर का 2022 के चुनाव से पहलें बड़ा दांव

यह भी पढ़ें: टोहड़ा की तरह नहीं है ढींडसा, बड़ा सवाल सुखबीर बादल की घेरेबंदी में कितने कामयाब

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा, गुरमीत राम रहीम था पंजाब में बेअदबी मामलों का मास्टरमाइंड, SIT करेगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: बेहद खास हैं पानीपत की 3D चादरें, दाम में कम व काम में दम, चीन को उसी के वाटरजेट से मात


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्‍टार आयुष्मान खुराना ने खरीदी पंचकूला में आलीशान कोठी, नौ करोड़ में सौदा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी