आयुष्मान भारत में पीजीआइ को यूटी कैटेगरी में पहला रैंक

आयुष्मान भारत योजना के तहत पीजीआइ चंडीगढ़ को यूटी कैटेगरी में पहला स्थान मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:06 AM (IST)
आयुष्मान भारत में पीजीआइ को यूटी कैटेगरी में पहला रैंक
आयुष्मान भारत में पीजीआइ को यूटी कैटेगरी में पहला रैंक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : आयुष्मान भारत योजना के तहत पीजीआइ चंडीगढ़ को यूटी कैटेगरी में पहला स्थान मिला है। पीजीआइ में अक्टूबर 2018 में योजना लागू की थी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु की थी। यह योजना उन 50 करोड़ भारतीयों के लिए शुरू की गई थी, जोकि आर्थिक रूप से अपना इलाज कराने में किसी न किसी रूप से सक्षम नहीं थे।

आयुष्मान भारत के तीन साल पूरा होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने की दिशा में बेहतरीन कार्य के लिए यूटी कैटेगरी में पीजीआइ चंडीगढ़ को पहला रैंक दिया है। यह अवार्ड एक अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के लिए पीजीआइ को दिया गया। 20 हजार परिवारों का कार्ड बन चुका है

योजना के तहत शहर में जुलाई 2021 तक 20 हजार परिवारों के कार्ड बन चुके हैं। सरकार ने चंडीगढ़ के कुल 23,687 परिवारों को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत कवर किया है। कुल 44,705 लोगों का आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बन चुका है। इसके तहत भारत सरकार ने पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। यह जानकारी आयुष्मान भारत चंडीगढ़ सर्किल प्रोग्राम मैनेजर सरोज जैन ने दी। ऐसे पता करें, आप भी है आयुष्मान भारत के लाभार्थी

प्रोग्राम मैनेजर सरोज जैन ने बताया कि लोग टोल फ्री नंबर-14555 या 1800111565 पर कॉल कर यह पता कर सकते हैं कि आप इस स्कीम के अंतर्गत कवर हैं या नहीं। या फिर आयुष्मान भारत योजना की आफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर योजना के लिए पता कर सकते हैं या जानकारी ले सकते हैं। प्रोग्राम मैनेजर सरोज ने बताया कि शहर के जीएमसीएच-32, सेक्टर-22 सिविल डिस्पेंसरी, जीएमएसएच-16, पीजीआइ चंडीगढ़ और सिविल अस्पताल सेक्टर-45 में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। लोग चाहें तो यहां पर भी जाकर अपने नाम, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर आदि जानकारी देकर यह पता कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत स्कीम के तहत कवर हैं या नहीं। शहर के इन अस्पतालों में मिल रहा है स्वास्थ्य लाभ

सरकारी अस्पताल

-पीजीआइ चंडीगढ़

-जीएमसीएच-32

-जीएमएसएच-16

-सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-22

-सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-45 प्राइवेट हॉस्पिटल

-इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 इडेन क्रिटिक्ल केयर हॉस्पिटल

-सेक्टर-33 लैंडमार्क हॉस्पिटल

-केयरे पार्टनर हार्ट सेंटर

-सेक्टर-38 संतोख हॉस्पिटल

-सेक्टर-21 ग्लोब्ल हेल्थ केयर

-सेक्टर-35 ग्रोवर आइ लेजर एंड इएनटी हॉस्पिटल

-सेक्टर-46 डाबर धनवंतरी अस्पताल

-सेक्टर-34 मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट

-डा. केपी आइ केयर सेंटर, एनएसी मनीमाजरा

-निबस आइ सेंटर सेक्टर-42

-सेक्टर-15 धर्म हॉस्पिटल

-चंडीगढ़ सिटी हॉस्पिटल सेक्टर-8

-एआरवी ऑर्थोपेडिक सेक्टर-21सी

chat bot
आपका साथी