PGI को जल्द मिलेंगे 10 नए वेंटीलेटर, कोरोना मरीजों के इलाज में होंगे इस्तेमाल

कोरोना से जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जैसे चिकित्सा संस्थान में वेंटिलेटर के अभाव के चलते डॉक्टरों और मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब 10 नए वेंटीलेटर कोविड वार्ड में शामिल किए जाएंगे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:51 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:51 AM (IST)
PGI को जल्द मिलेंगे 10 नए वेंटीलेटर, कोरोना मरीजों के इलाज में होंगे इस्तेमाल
पीजीआई जैसे चिकित्सा संस्थान में वेंटिलेटर के अभाव से कई दिक्कतें सामने आ रही हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोरोना से जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जैसे चिकित्सा संस्थान में वेंटिलेटर के अभाव के चलते डॉक्टरों और मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने बताया कि वेंटिलेटर की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 10 नए वेंटीलेटर कोविड वार्ड में शामिल किए जाएंगे। जिसे कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने में उन्हें मदद मिलेगी।

जीएमसीएच 32 को मिलेंगे 5 नए वेंटिलेटर

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 5 नए वेंटीलेटर मिलेंगे। ताकि कोरोना के क्रिटिकल पेशेंट को वेंटिलेटर की कमी से जूझना ना पड़े। इस समय मेडिकल कॉलेज में 120 कोरोना संक्रमित मरीजों पर 20 वेंटिलेटर हैं।

शहर में किस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कितने वेंटिलेटर की सुविधा

अस्पताल       कोरोना मरीजों की संख्या      वेंटिलेटर

पीजीआइ चंडीगढ़      207                         50

जीएमएसएच सेक्टर-16  75                      06

जीएमसीएच सेक्टर-32  120                     20

गवर्नमेंट हॉस्पिटल सेक्टर-48 80               17

कितने ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद

पीजीआई --- 280

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32)--- 197

गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्टपिल (जीएमएसएच-16)--- 50

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी