पीजीआइ चंडीगढ़ डायरेक्टर बोले- तीनों वैक्सीन सुरक्षित, कोरोना से बचने के लिए बेजिझक कराएं टीकाकरण

कोवैक्सीन कोविशील्ड और स्पूतनिक 5 (Covaxin Covishield and Sputnik 5) तीनों वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कारगर हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो वैक्सीन उपलब्ध थीं। लेकिन अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक-5 आ गई है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:33 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:33 AM (IST)
पीजीआइ चंडीगढ़ डायरेक्टर बोले- तीनों वैक्सीन सुरक्षित, कोरोना से बचने के लिए बेजिझक कराएं टीकाकरण
पीजीआइ चंडीगढ़ डायरेक्टर प्रो. जगतराम की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक 5 (Covaxin, Covishield and Sputnik 5) तीनों वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कारगर हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो वैक्सीन उपलब्ध थीं। लेकिन अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक-5 आ गई है। जिसे रूस ने तैयार किया है। वैसे तो तीनों ही वैक्सीन लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। बस तीनों वैक्सीन में कुछ मामूली अंतर है। जैसे कि एक दूसरे से यह वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं।

इन वैक्सीन को किसने तैयार किया है। क्या यह तीनों वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर प्रभावी हैं या नहीं। इन तीनों वैक्सीन पर पीजीआइ चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर जगतराम से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। ताकि लोगों को इन तीनों वैक्सीन के बारे में जो भी सवाल हो उनका जवाब लोगों तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 14667 नए मरीज मिले, 155 की मौत

प्रोफेसर जगतराम ने बताया कि देश में अब स्पूतनिक 5 जो कि रूस द्वारा तैयार की गई है। यह वैक्सीन भी जल्दी लोगों को उपलब्ध होगी। नई वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण के स्तर को बढ़ाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तीनों ही वैक्सीन पूरी तरह से लोगों के लिए सुरक्षित है टीकाकरण के बाद बुखार, बदन दर्द और बेचैनी होना सामान्य लक्षण है। ऐसे लोगों को घबराना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: कोरोना हाटस्पाट बना लुधियाना व मोहाली, पंजाब में पहली बार एक दिन में मिले 9100 संक्रमित

कोविशील्ड

कंपनी का नाम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सिरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन के प्रकार वायरल वेक्टर (चिंपांजी में पाए जाने वाले एडेनोवायरस से) कितनी डोज टीकाकरण के तहत दो डोज कितने दिन बाद दूसरी डोज 42 से 56 दिन में कितनी प्रभावी 81 फीसद कितने देशों में 80 से अधिक देशों में नए स्ट्रेन पर असर सभी स्ट्रेन पर प्रभावी

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 6,000 कैदियों की रिहाई की तैयारी, घर-घर जाकर कोरोना मरीजों को तलाशेंगी 8,000 टीमें

कोवैक्सीन कंपनी का नाम आइसीएमआर (भारत बायोटेक) वैक्सीन के प्रकार इन एक्टिवेटेड कितनी डोज टीकाकरण के तहत दो डोज कितने दिन बाद दूसरी डोज 28 दिन में कितनी प्रभावी 78 फीसद कितने देशों में केवल भारत में नए स्ट्रेन पर असर रिसर्च जारी है

स्पूतनिक 5 कंपनी का नाम रूस में बनाई गई (भारत में डॉक्टर रेड्डीज लैब है निर्माता) वैक्सीन के प्रकार वायरल वेक्टर कितनी डोज टीकाकरण के तहत दो डोज कितने दिन बाद दूसरी डोज 21 दिन बाद कभी भी कितनी प्रभावी 90 फीसद कितने देशों में 60 से अधिक देशों में नए स्ट्रेन पर असर रिसर्च जारी है

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू फिर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आक्रामक, सीएम का वीडियो शेयर कर साधा निशाना

chat bot
आपका साथी