स्वास्थ्य मंत्रालय के पीजीआइ को बेड व वेंटिलेटर बढ़ाने के आदेश, अभी एडमिट हैं 243 कोरोना मरीज

पीजीआइ में इस समय 243 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 139 पुरुष और 104 महिलाएं शामिल हैं। पीजीआइ के नेहरू एक्सटेंशन हॉस्पिटल (एनएचई) आइसीयू में 33 एनएचई आइसोलेशन में 155 नेहरू ब्लॉक में 19 और बाकी विभाग में 36 कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:19 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:19 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय के पीजीआइ को बेड व वेंटिलेटर बढ़ाने के आदेश, अभी एडमिट हैं 243 कोरोना मरीज
पीजीआइ में इस समय केवल 20 फीसद बेड और वेंटिलेटर ही खाली हैं। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए कई राज्यों में चिकित्सा संस्थानों के लिए अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय ने पीजीआइ को भी अस्पताल में बनाए गए कोविड और आइसीयू वार्ड में बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर बढ़ाने को कहा है। पीजीआइ में नेहरू एक्सटेंशन हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड वार्ड में इस समय 283 बेड हैं। इन सभी 283 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। जबकि कोविड आइसीयू वार्ड में 53 बेड हैं। इन पर भी वेंटिलेटर लगाए गए है। पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया कि पीजीआइ में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जो बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध है। उसमें से 80 फीसद पर मौजूदा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। केवल 20 फीसद बेड और वेंटिलेटर ही खाली हैं।

पीजीआइ में इस समय एडमिट हैं 243 कोरोना मरीज

पीजीआइ में इस समय 243 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 139 पुरुष और 104 महिलाएं शामिल हैं। पीजीआइ के नेहरू एक्सटेंशन हॉस्पिटल (एनएचई) आइसीयू में 33, एनएचई आइसोलेशन में 155, नेहरू ब्लॉक में 19 और बाकी विभाग में 36 कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं। इस समय पंजाब के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पीजीआइ में एडमिट हैं। पंजाब के 98, चंडीगढ़ के 69, हरियाणा के 45, हिमाचल प्रदेश के 19, उत्तर प्रदेश के 07 और बाकी राज्यों के पांच कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं।

पीजीआइ में सबसे ज्यादा युवा कोरोना संक्रमित मरीज हैं एडमिट

पीजीआइ में इस समय सबसे ज्यादा युवा कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं। प्रो. जगतराम ने कहा यूके न्यू कोविड स्ट्रेन सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है। 13 से 39 साल की उम्र के 111 कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं। इसी तरह एक साल से कम उम्र के 8, 1 से 12 साल के बीच 12, 40 से 59 साल तक के 68, 60 से 79 साल तक के 42 और 80 से ज्यादा उम्र के दो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

पीजीआइ के इन चिकित्सा संस्थानों को भी बेड की संख्या बढ़ाने को कहा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजीआइ चंडीगढ़ के अलावा एम्स दिल्ली, भुवनेश्वर, भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर, रिषिकेश, मंगलगिरी, नागपुर, पुडुचेरी को भी बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ाने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी