डेराबस्सी के गांव बेहड़ा सड़क लोगों के लिए बनी सिरदर्द, बोले- गड्ढों से वाहनों को हो रहा नुकसान

डेराबस्सी के गांव गुलाबगढ़ से दर्जनों गांवों को जाती बेहड़ा सड़क की बदतर हालत है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस मार्ग से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पड़े गड्ढों से हादसे होते हैं और वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:57 PM (IST)
डेराबस्सी के गांव बेहड़ा सड़क लोगों के लिए बनी सिरदर्द, बोले- गड्ढों से वाहनों को हो रहा नुकसान
डेराबस्सी के गांव गुलाबगढ़ से बेहड़ा सड़क पर पड़े गड्ढे।

डेराबस्सी, जेएनएन। डेराबस्सी के गांव गुलाबगढ़ से दर्जनों गांवों को जाती बेहड़ा सड़क की बदतर हालत कारण यहां से गुजरने वाले लोगों में सरकार खिलाफ रोष है। लोगों का कहना है कि सरकार का कार्यकाल सिर्फ़ 11 महीनो का रह गया, सरकार ने अभी तक इस सड़क की सुध नहीं ली। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मार्ग को तुरंत प्रभार से ठीक किया जाए। 

डेराबस्सी गुलाबगढ़ गांव से होती हुई इस सड़क पर कूड़ावाला, थापर यूनिवर्सिटी और बेहड़ा गांव समेत दर्जनों उद्योग मौजूद हैं। यहां आने जाने वाले सैकड़ों लोग अपने वाहनों से इस सड़क से गुजरते हैं। यहां के लोग सड़क में पड़े गड्ढों कारण काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी जाने और आने के लिए कुछ मिनटों का सफ़र सड़क टूटी होने के कारण दुगने समय में तय करना पड़ता है। वहीं, इस खस्ताहाल सड़के से वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है। 

लोगों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की तरफ से चुनाव समय पर वादा किया गया था कि नई सड़कों का हलके में जाल बिछाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल भी अब ख़त्म होने के समीप आ गया है। परंतु सड़क तो क्या बनानी थी, इसकी रिपेयर तक नहीं करवाई गई। उन्होंने  माँग की कि बरसात से पहले इस सड़क को बनाया जाये। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर थापर यूनिवर्सिटी पड़ती है जहाँ दूर दराज से आए विद्यार्थी भी टूटी हुई सड़क कारण परेशान हैं।

सड़क बरसात से पहले बना दी जाएगी: ढिल्लों

इस संबंधित कांग्रेस के हलका इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से हलके की सड़कों का ख़ास ख़्याल रखते हुए नई सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हलके की काफी सड़कें बना दी गई हैं। बाकी इस मार्ग को भी जल्दी बनवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी