संक्रमण को मात दे रहे चंडीगढ़िए, 15 दिन में 8,948 लोग कोरोना से हुए ठीक

जहां हर ओर कोरोना संक्रमण की नकारात्मक खबरें आ रही हैं। वहीं कुछ राहत के समाचार भी मिल रहे हैं। बात चंडीगढ़ की की जाए तो शहरवासी संक्रमण से तेजी से रिकवर हो रहे हैं। बीते 15 दिन में ही लगभग नौ हजार लोगों ने कोरोना को हराया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:47 AM (IST)
संक्रमण को मात दे रहे चंडीगढ़िए, 15 दिन में 8,948 लोग कोरोना से हुए ठीक
कोरोना को माद दे रहे शहरवासी 15 दिन में लगभग नौ हजार लोग हुए ठीक।

चंडीगढ़, जेएनएन। जहां हर ओर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की नकारात्मक खबरें आ रही हैं। वहीं, कुछ राहत के समाचार भी मिल रहे हैं। बात चंडीगढ़ की की जाए तो शहरवासी संक्रमण से तेजी से रिकवर हो रहे हैं। बीते 15 दिन में ही लगभग नौ हजार लोगों ने कोरोना को हराया है।

एक शहर में जहां कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लोग तेजी से संक्रमण को मात भी दे रहे हैं। बीते 15 दिनों की अगर बात की जाए तो 8,948 लोगों ने कोरोना को हराया है और ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अब तक 41,128 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं और उन्हें कोई लक्षण नहीं है। ऐसे संक्रमित लोग 10 दिन में ही ठीक हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो एक तरफ जहां रोजाना 800 से अधिक नए संक्रमित मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वही संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की भी संख्या 700 से अधिक दर्ज की जा रही है। देखा जाए तो शहर में रोजाना 100 से 150 संक्रमित मरीजों का है ग्राफ़ बढ़ रहा है। इन 100 से 150 संक्रमित मरीजों में से मात्र 30 से 40 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है जबकि बाकी सभी मरीजों को होम आइसोलेशन या फिर प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

तारीख कितने केस आए कितने ठीक हुए

24 अप्रैल 711 428

25 अप्रैल 749 413

26 अप्रैल 821 477

27 अप्रैल 837 426

28 अप्रैल 772 435

29 अप्रैल 801 447

30 अप्रैल 724 457

01 मई 799 472

02 मई 860 483

03 मई 890 528

04 मई 780 542

05 मई 817 610

06 मई 759 693

07 मई 890 797

08 मई 870 861

09 मई 895 879

chat bot
आपका साथी