कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से सर्तक रहने की जरूरत : प्रो. सुरजीत सिंह

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। नया वैरिएंट कितना घातक है वैज्ञानिक इसका पता लगा रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:25 PM (IST)
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से सर्तक रहने की जरूरत : प्रो. सुरजीत सिंह
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से सर्तक रहने की जरूरत : प्रो. सुरजीत सिंह

विशाल पाठक, चंडीगढ़

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। नया वैरिएंट कितना घातक है वैज्ञानिक इसका पता लगा रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। लोगों को मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी और सेनिटाइज का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए, ताकि संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सके।

यह कहना है पीजीआइ के निदेशक प्रो. सुरजीत सिंह का। प्रो. सुरजीत सिंह ने कहा कि पीजीआइ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर भी देश-विदेश के बाकी सीनियर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों से नए वैरिएंट को लेकर लगातार संपर्क में हैं। ताकि नए वैरिएंट के बारे में समय रहते हुए ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाकर उससे निपटने के लिए तैयारी की जा सके। विदेश में तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया रूप ओमिक्रोन

विदेश में कई जगहों पर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जो लोग हाई रिस्क एरिया यानी दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश , बॉट्सवाना, चीन, मॉरीशस और न्यूजीलैंड से आ रहे हैं, उन्हें शहर आने से पहले अपना कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार और प्रशासनिक स्तर पर गाइडलाइंस जारी की गई है। विदेश में जिस कदर नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, उससे पता चलता है कि कोरोना का नया वैरिएंट आसानी से लोगों में फैलने में कामयाब है। ऐसे में कोरोना की दोबारा चेन न बने, लोगों को सख्ती से कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। अभी एक भी मामला सामने नहीं आया

पीजीआइ में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका से जो शख्स लौटा है, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया है। उसके सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिल्ली लैब में भेजे गए हैं। दो हफ्ते बाद दिल्ली लैब की जो रिपोर्ट आएगी, उससे पता चलेगा कि शख्स में कोरोना का नया वैरिएंट है या नहीं। ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

पीजीआइ के निदेशक प्रो. सुरजीत सिंह ने कहा कि ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए कोविड टेस्ट दोबारा से अनिवार्य कर दिया गया है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा।अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं तो डॉक्टर उसे आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए बोल सकते हैं। इसके अलावा पीजीआइ में कोई मरीज अगर सर्जरी या ऑपरेशन कराने आ रहा है, तो उसे आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरों की निगरानी में मरीज को पहले इलाज मुहैया कराया जाएगा, साथ ही उसका कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी