चंडीगढ़ में International Yoga Day को लोगों ने उत्सव की तरह मनाया, कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं, ऑनलाइन किया योग

स्पोर्ट्स कांप्लेक्सों में भी खिलाड़ियों ने योग कर योग दिवस को मनाया। पंजाब यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल योग दिवस के मद्देनजर महीनाभर पहले ही वर्चुअल योग शिविर का आयोजन कर दिया था। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर योग और ध्यान का अभ्यास किया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 12:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 12:13 PM (IST)
चंडीगढ़ में International Yoga Day को लोगों ने उत्सव की तरह मनाया, कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं, ऑनलाइन किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में योग करते खिलाड़ी।

चंडीगढ़, जेएनएन। International Yoga Day: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच आज देश -दुनिया में सातवां इंटरनेशनल योग दिवस (7th International Yoga Day) मनाया गया। इंटरनेशनल योग दिवस शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार प्रशासन की तरह से तो कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। बावजूद इसके पार्कों में संयुक्त रूप से योग करने वाले लोगों ने इस दिन को किसी उत्सव की तरह मनाया।

इस दौरान चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भी एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  50 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और संयुक्त रूप से योग व प्राणायाम कर योग दिवस को मनाया। योग दिवस शहर के कई स्कूलों ने भी आज ऑनलाइन कक्षाओं में योग करवा कर छात्रों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्सों में भी खिलाड़ियों ने योग कर योग दिवस को मनाया। पंजाब यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल योग दिवस के मद्देनजर महीनाभर पहले ही वर्चुअल योग शिविर का आयोजन कर दिया था। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर योग और ध्यान का अभ्यास किया।

गवर्नमेंट योग एजुकेशन व हेल्थ के योगाचार्य रोशन लाल ने बताया कि योग को जीवन का हिस्सा बनाइए। वो वर्तमान में भी आपकी मदद करेगा और भविष्य में भी आपकी उर्जा को बढ़ाने का काम करेगा। योग कोरोना से पहले भी मददगार था, कोरोना के बीच भी मददगार था और कोरोना के बाद तो है ही। जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी साथ जोड़ें।

वहीं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी केके यादव ने योग दिवस पर अपना संदेश देते हुए कहा कि योग न सिर्फ शरीरिक बीमारियों का इलाज करता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है। यह शरीर और सांसों को जोड़ने के लिए सेतू का काम करता है। स्वस्थ जीवन के लिए रोज योग करें। 

chat bot
आपका साथी