Home for Paws मुहिम को मिला लोगों का साथ, स्ट्रीट डॉग्स को लिया गोद Chandigarh News

नीलम थिएटर के सामने आयोजित हुए कार्यक्रम में लोगों ने स्ट्रीट डॉग्स अडॉप्ट किए। ड्राइव के दौरान सिर्फ देसी नस्ल के कुत्तों को ही शामिल किया गया था।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 02:11 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:47 AM (IST)
Home for Paws मुहिम को मिला लोगों का साथ, स्ट्रीट डॉग्स को लिया गोद Chandigarh News
Home for Paws मुहिम को मिला लोगों का साथ, स्ट्रीट डॉग्स को लिया गोद Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में जहां एक ओर स्ट्रीट डॉग्स की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। वहीं पशु कल्याण समूह होम फॉर पाव्स की मुहिम से लोगों को स्ट्रीट डॉग्स की समस्या से निजात भी मिल रही है और स्ट्रीट डॉग्स को घर भी मिल रहा है। शनिवार को सेक्टर-17 प्लाजा में 10वें होम फॉर पाव्स ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बहुत उत्साह दिखाया। नीलम थिएटर के सामने आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने स्ट्रीट डॉग्स अडॉप्ट किए। ड्राइव के दौरान सिर्फ देसी नस्ल के कुत्तों को ही शामिल किया गया था। सेक्टर-17 घूमने आए जीरकपुर के नवविवाहित जोड़े ने एक काले रंग का पप्पी को गोद लिया। उन्होंने उसका नाम हैची रखा। विनायक ने बताया कि यह ड्राइव बहुत अच्छी है। हमने केवल अखबारों में ही इसके बारे में सुना था लेकिन आज जब खुद देखा तो एक पप्पी को गोद लिया।

वहीं पंजाब के खन्ना से चंडीगढ़ आए एक परिवार ने फीमेल पप्पी गौरी को गोद लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने कुत्ते को खो दिया था और गैरी को गोद लेकर उसकी याद को जीवन में बनाए रखने की इच्छा रखते हैं। अंबाला से आए किसान ने भी एक पप्पी को गोद लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें कुत्तों को पालना अच्छा लगता है क्योंकि यही एक ऐसा जानवर है जो इंसान के सबसे ज्यादा करीब रहता है और पूरी वफादारी निभाता है। इस कार्यक्रम में कुल तीन पप्पी को गोद लिया गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी