Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 11, मोहाली में 12 और पंचकूला में 6 संक्रमितों की मौत

Chandigarh Coronavirus Update मंगलवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 780 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ यूटी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45976 पहुंच गया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:30 PM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 11, मोहाली में 12 और पंचकूला में 6 संक्रमितों की मौत
ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, जेएनएन। यूटी में कोरना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण 780 पॉजिटिव मामले आए जबकि 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45,976 पहुंच गया है। एक्टिव केस बढ़कर 8,170 हो गए हैं। 

इधर, मोहाली में कुल 847 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई है। एक बार फिर सबसे ज्यादा मामले मोहाली शहर में 308 ही मिले हैं। इसके बाद धकोली में 238 और खरड़ में 161 केस दर्ज किए गए हैं। ताजा मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49,932 तक पहुंच गया है। एक्टिव केस 8,662 हो गए हैं। अब तक कुल 634 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

पंचकूला में 6 की मौत, 576 नए संक्रमित मिले

पंचकूला। कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 6 और लोगों ने दम तोड़ दिया। मनसा देवी कांप्लेक्स निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग, अमरावती एंक्लेव निवासी 48 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-14 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कालका निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, पिंजौर निवासी 52 वर्षीय महिला और माणक टाबरा निवासी 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। अब तक 227 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के 576 नए मरीज मिले। मंगलवार को 5 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए। अब तक पंचकूला में 30857 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके हैं।

विदेश से आने वालों को हर तरह की सहायता देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

विदेशों से कोरोना काल के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पीसीएस अधिकारी राकेश पोपली को प्रशासन ने नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी