पोस्टर मुकाबले में पारुल और स्लोगन में शालू अव्वल

रतन प्रोफेशनल एजुकेशनल कॉलेज ने विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के मौके पर ऑनलाइन इंटर कालेज मुकाबले कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:55 PM (IST)
पोस्टर मुकाबले में पारुल और स्लोगन में शालू अव्वल
पोस्टर मुकाबले में पारुल और स्लोगन में शालू अव्वल

जागरण संवाददाता, मोहाली : रतन प्रोफेशनल एजुकेशनल कॉलेज ने विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के मौके पर ऑनलाइन इंटर कालेज मुकाबले कराए गए। प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण के लिए जागरुकता प्रदान करते इन मुकाबलों का विषय भी कुदरती स्त्रोतों की संभाल रखा गया। प्रिसिपल डा. अमृतपाल कौर और डा. मनदीप कौर की देखरेख में कराए गए मुकाबलों में ई-पोस्टर, ई-स्लोगन, बेस्ट आफ वेस्ट, सेल्फी विद नेचर इवेंट रखे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य कुदरती स्त्रोतों, वृक्षों और जंगली जानवरों की संभाल के लिए जागरूकता पैदा करना है, जो धरती पर लुप्त होते जा रहे हैं। ई -पोस्टर मुकाबले में गुरु गोबिद सिंह ग‌र्ल्ज कॉलेज आफ एजुकेशन, बादल की पारुल नागपाल और आर्य कालेज लुधियाना ने पहली पोजीशन, गुरु गोबिद सिंह कॉलेज फार वूमेन चंडीगढ़ ने दूसरी पोजीशन और जीएचजी इंस्टीट्यूट फार वूमेन की ईशा सूद और डीएवी कॉलेज आफ एजुकेशन, अबोहर की अनुशिका रानी ने तीसरी पोजीशन हासिल की। ई-स्लोगन मुकाबलों में गुरु गोबिद सिंह ग‌र्ल्स कॉलेज बादल की शालू चावला, जीएचजी इंस्टीट्यूट फार वूमेन की कीर्ति और गुरु गोबिद सिंह ग‌र्ल्स कॉलेज आफ एजुकेशन बादल की नवनीत कौर ने क्रमवार पहली, दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल की। बेस्ट आउट आफ वेस्ट मुकाबले में जीएचजी इंस्टीट्यूट आफ लॉ फार वूमेन सिधवा खुर्द की नवजोत कौर और अकित साहनी, रतन प्रोफेशनल कालेज ने पहली पोजीशन हासिल की। गुरु गोबिद सिंह ग‌र्ल्स कॉलेज आफ एजुकेशन बादल के बलजिंदर कुमार और गुरु गोबिद सिंह कॉलेज फार वूमेन की प्रभजोत कौर ने दूसरी पोजीशन हासिल की। तीसरी पो•िाशन गुरु गोबिद सिंह कालेज फार वूमेन की अर्शमीत कौर ने हासिल की। सेल्फी विद नेचर मुकाबलों में रतन प्रोफेशनल एजुकेशन कॉलेज की नेहल और प्रताप कालेज आफ एजुकेशन की ॠतिका ने पहली और दूसरी पोजीशन हासिल की। इस दौरान संस्थान के प्रबंधन ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी