मोरनी में आज सीएम करेंगे पैराग्लाडिग की शुभारंभ

टिक्कर ताल में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पैराग्लाडिग पैरासॉलिग हॉट एयर बैलून ट्रैकिग साइकिलिग व वाटर बोटिग जैसी साहसिक गतिविधियों की शुरुआत करें। इससे पूर्व जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ टिक्कर ताल का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:07 PM (IST)
मोरनी में आज सीएम करेंगे पैराग्लाडिग की शुभारंभ
मोरनी में आज सीएम करेंगे पैराग्लाडिग की शुभारंभ

संवाद सहयोगी, मोरनी (पंचकूला):

टिक्कर ताल में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पैराग्लाडिग, पैरासॉलिग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिग, साइकिलिग व वाटर बोटिग जैसी साहसिक गतिविधियों की शुरुआत करें। इससे पूर्व जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ टिक्कर ताल का दौरा किया। साथ ही जरूरी निर्देश दिए। राजस्व अधिकारी जहां से पैराग्लाइडर के जरिये उड़ान भरेंगे और जहां लेंडिग होगी, उन जगहों की निशानदेही की गई है। ताकि जरूरत के हिसाब से उस जगहों को प्रयोग व उसके मालिकों से टाईअप किया जा सके। हिमाचल के मनाली से अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिग एंड एलाइड स्पो‌र्ट्स की टीम पिछले कई दिनों से यहां टिक्कर ताल के थलापुर से दिन में तीन से पांच बार पैराग्लाडिग की उड़ान भर रही है, ताकि यहां हवा का दबाव व पैराग्लाडिग के किए उपयुक्त स्थान का चयन हो सके।

पर्यटन निगम पैराग्लाडिग का ट्रायल भूड़ी से पलासरा गांव के बीच में भी करवा चुका है, यदि सब कुछ सही रहा, तो मोरनी में कई स्थानों पर एक साथ पैराग्लाडिग हो सकेगी। मनाली से आई पैराग्लाडिग एक्सपर्ट की टीम से ट्रायल को लेकर लिया फीडबैक

अधिकारियों ने मनाली से आई पैराग्लाडिग एक्सपर्ट टीम का पैराग्लाइडिग ट्रायल को लेकर उनका फीडबैक लिया। अभी तक यह तय हुआ कि थलापुर टिक्करताल के नजदीक व ऊंचाई पर होने के कारण सबसे उपयुक्त हैं। जहां से लोगों को दोनों तालों के ऊपर से उड़ान भरवाई जा सकेगी। इसके साथ ही बड़े ताल के पास प्लेन मैदान पर पैरासोलिग करवाने का आनंद भी लोगों को दिया जा सकेगा। 900 फीट की हाइट तक लोग उठा सकेंगे उड़ान का लुत्फ

पैराग्लाडिग टीम के कर्नल नीरज राणा के अनुसार 900 फीट की हाइट तक लोग उड़ान का लुत्फ उठा सकेंगे। हवा का वेग अनुकूल रहा तो 20 मिनट तक हवा में उड़ने का आंनद मिल सकेगा। बारिश के मौसम के कारण अभी पर्यटक नहीं उठा पाएंगे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, सितंबर से होगी शुरुआत

बारिश के मौसम को देखते हुए अभी कुछ दिनों तक उड़ान नहीं भरी जा सकेगी, लेकिन सितंबर माह तक लोगों के लिए पैराग्लाडिग आरंभ की जा सकेगी। पर्यटन निगम के एमडी नीरज कुमार का कहना है कि सभी प्रकार की कमियां दूर करने के बाद ही आम लोगों के लिए पैराग्लाडिग व अन्य साहसिक गतिविधियों ओपन की जाएगी। मोरनी बनेगा पर्यटन हब

हरियाणा सरकार व पर्यटन विभाग मोरनी में पर्यटन से जुडी सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू करना चाहता है ताकि मोरनी आने वाले सैलानी यहां शिमला व मनाली जैसी फिलिग ले सके। प्रदेश का एकमात्र पहाड़ी व पर्यटन स्थल अपने आप में पर्यटन व रोमांच का स्थल बनेगा। इससे न केवल राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। मोरनी में इससे पूर्व आने वाले सैलानी केवल यहां की आबोहवा का ही आंनद ले पाते थे और यहां पर्यटन के लिहाज से कुछ विशेष करने की मांग करते थे। अब पैराग्लाडिग, पैरासॉलिग, ऑफ रोड़ ट्रैकिग,साइकिलिग के साथ पानी व जमीन से जुड़ी गतिविधियां शुरू होने से सैलानियों के लुत्फ उठाने के साधन बढ़ेंगे। टिक्कर ताल में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बड़ीशेर में बने घग्गर नदी पुल का उद्घाटन भी कर सकते हैं। इससे पूर्व सीएम की ओर से थापली में पंचकर्मा सेंटर का भी शुभारंभ किया जाना है।

chat bot
आपका साथी