पंजाब यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल घोषित, 12 सितंबर को होगी परीक्षा

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजों से एमफिल-पीएचडी के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:58 AM (IST)
पंजाब यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल घोषित, 12 सितंबर को होगी परीक्षा
पंजाब यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल घोषित, 12 सितंबर को होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजों से एमफिल-पीएचडी के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पीयू प्रशासन ने सोमवार को एमफिल और पीएचडी-2021 एंट्रेंस टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूजीसी (नेट-जेआरएफ) के अलावा पीयू एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर पीएचडी में रजिस्ट्रेशन किया जाता है। पीएचडी एंट्रेंस सितंबर में आयोजित किए जाने की खबर को दैनिक जागरण ने 22 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

पीयू एमफिल-पीएचडी-2021 एंट्रेंस टेस्ट 12 सितंबर को होगा। 26 जुलाई से स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पीएचडी दाखिले संबंधित पूरी जानकारी पीयू वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//श्चद्धस्त्रड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठह्य.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ पर ली जा सकती है। पीयू पहली बार एक सत्र में दूसरी बार पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कर रही है। 2020 में एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस नहीं होने के कारण सात मार्च 2021 को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया था। पीएचडी एंट्रेंस के लिए सिर्फ पीयू कैंपस में ही एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे और 11.30 से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पीयू पीएचडी एंट्रेंस की वैधता तीन साल की होगी। एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स दस दिन के भीतर 10 हजार फीस जमा कर आंसरशीट की फोटोकापी भी ले सकेंगे। आवेदन फीस के लिए जनरल कैटेगरी में 2178 और एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 1088 रुपये फीस तय की गई है। एमफिल पीएचडी एंट्रेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू-26 जुलाई

आवेदन की अंतिम तिथि- 24 अगस्त

फीस जमा करने की तिथि- 27 अगस्त

रोल नंबर जारी किया जाएगा- आठ सितंबर

परीक्षा का आयोजन -12 सितंबर

रिजल्ट घोषित होगा- आठ से 13 अक्टूबर तक यूआइइटी में सबसे अधिक 186 पीएचडी सीटें

पीयू के साथ ही एफिलिएटेड कॉलेज प्रोफेसर भी अब पीएचडी गाइड बन सकते हैं। इस बार पीयू स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी (यूआइईटी) में सबसे अधिक 186 पीएचडी सीट हैं। इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिग (58), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स (46) और कंप्यूटर साइंस (34) सीटें खाली हैं। पीयू के लॉ विभाग (30) यूआइसीईटी (14), फिजिकल एजुकेशन(23), पंजाबी (20), पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (4), हिस्ट्री (2), अंग्रेजी (2), डीएवी कॉलेज में केमिस्ट्री (33), पीएचडी सीटों पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2534829 पर सुबह 10 से दोपहर चार बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी