बेहड़ा में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दहशत

रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए केस आने से दहशत का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:06 AM (IST)
बेहड़ा में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दहशत
बेहड़ा में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दहशत

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी : डेराबस्सी हलके के गांव बेहड़ा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए केस आने से दहशत का माहौल है। बीते 10 दिन के दौरान मीट प्लांट से जुड़े अब तक 33 केस सामने आ चुके हैं, जिससे गांव पर कंटेनमेंट की तलवार लटक गई है। गांव के निकट मीट प्लांट में कोरोना वायरस फैलने का करीब 10 दिन पहले पता चला था। यहां 24 घंटे पहले तक 21 केस थे और मीट प्लांट को इन पॉजिटिव केसों के चलते पहले ही सील कर दिया गया था। मीट प्लांट के ज्यादातर वर्कर्स यहीं किराये पर रहते हैं। 24 घंटे में मिले 12 पॉजिटिव

उनके साथ संपर्क में कई अन्य लोग और भी रहते हैं, जो अलग-अलग फैक्ट्रियों और मीट प्लांट में काम करते हैं। गांव का सर्वे पहले ही जारी है। इस सर्वे के दौरान बीते 24 घंटे में 12 लोगों कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी मरीजों को बनूड़ के ज्ञान सागर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। सरपंच और पंचायत की मदद से मेडिकल टीमों ने सभी मरीजों को एंबुलेंस में बैठाया, जबकि उनकी संपर्क हिस्ट्री का भी बाकायदा ब्योरा इकट्ठा किया गया। एसएमओ बोलीं : कंटेनमेंट जोन के लिए लिखा है

डेराबस्सी की एसएमओ डॉक्टर संगीता जैन ने बताया कि गांव में सर्वे का काम जारी है। 232 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए उन्होंने एसडीएम डेराबस्सी और सिविल सर्जन मोहाली को लिख दिया है। जल्द ही पूरे गांव को या इसके कुछ इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदला जाएगा।

chat bot
आपका साथी