पंचकूला में टीकाकरण के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों में घटा रुझान, पांचवें दिन 136 वर्करों ने ली डोज

चंडीगढ़ के पंचकूला में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशील्ड की डोज लगाने के लिए वीरवार को तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगाया गया। पांचवें दिन 240 हेल्थ वर्करों को टीका लगाने का टारगेट था जिसमें 136 वर्करों को ही टीका लगाया गया।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:12 AM (IST)
पंचकूला में टीकाकरण के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों में घटा रुझान, पांचवें दिन 136 वर्करों ने ली डोज
चंडीगढ़ के पंचकूला में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर रूझान कम हो गया है।

पंचकूला, जेएनएन। स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशील्ड की डोज लगाने के लिए वीरवार को तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगाया गया। पांचवें दिन 240 हेल्थ वर्करों को टीका लगाने का टारगेट था, जिसमें 136 वर्करों को ही टीका लगाया गया। वीरवार को भी 104 ऐसे वर्कर थे, जो टीका लगवाने के लिए सेंटरों पर नहीं पहुंचे। अब तक 5 बार वैक्सीन लगाने का काम किया गया है, जिसमें कुल 1471 वर्करों को टीका लगाया जाना था। इसमें 933 वर्करों को टीका लगाया गया। पहले दिन 282 वर्करों को टीका लगाया जाना था, जिसमें 267 वर्कर ही वैक्सीन लगवाने सेंटर पर पहुंचे थे।

दूसरे दिन को 150 वर्करों की लिस्ट बनाई गई थी, इसमें महज 16 वर्करों ने ही टीके लगवाए थे। तीसरे दिन 699 वर्करों की लिस्ट बनाई गई थी। इसमें 430 वर्कर ही वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर पर पहुंचे। चौथा दिन 100 का टारगेट था लेकिन 84 वर्करों को ही वैक्सीन लगाई गई। वीरवार को सी एच पंचकूला, सेक्टर 21 अल्केमिस्ट अस्पताल और आइटीबीपी में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाने का काम किया गया। अलकेमिस्ट में 48, सी एच पंचकूला में  28 और आईटीबीपी में 60 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है।

पंचकूला में मिले कोरोना संक्रमण के 21 नए केस
पंचकूला में वीरवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में अभी तक 147 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है। अभी जिले मे 13665 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है। इनमें पंचकूला के 10421 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि  हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 179 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 10082 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 192 मामले एक्टिव है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी