पंजाब में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित आक्सीजन सपोर्ट पर, पाजिटिविटी दर में आई थोड़ी गिरावट

पंजाब में कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी दर में थोड़ी गिरावट आई है। वहीं राज्य में 10 हजार से अधिक मरीज आक्सीजन के सपोर्ट पर हैं इनमें से 342 कोरोना संक्रमित मरीज वेंटीलेटर के सपोर्ट पर रखे गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:39 AM (IST)
पंजाब में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित आक्सीजन सपोर्ट पर, पाजिटिविटी दर में आई थोड़ी गिरावट
पंजाब में 10 हजार से अधिक मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में संक्रमण, मौत और सक्रिय मामलों के बाद अब आक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे मरीजों के ग्राफ ने भी रिकार्ड तोड़ दिया है। बुधवार को पंजाब में आक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 79963 हो गई है। इनमें से 10078 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन्हीं में से 342 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से 197 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8347 नए केस सामने आए हैं। 4971 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। राज्य में पाजिटिविटी दर में मंगलवार के मुकाबले 1.52 फीसद की गिरावट आई है। लुधियाना में एक बार फिर सर्वाधिक 1215 पाजिटिव केस आए और यहीं पर सर्वाधिक 28 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: स्कूल में हो., लेख मत सुनाना., कॉलेज चले जाओ., ये हैं पाकिस्तान में बैठे तस्करों के कोडवर्ड, साबी से पूछताछ में हुआ खुलासा

सेहत विभाग के लिए राहत वाली बात यह है कि पिछले 11 दिन से राज्य के दूसरा हाट स्पाट जिला बने रहने वाले एसएएस नगर (मोहाली) में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। बुधवार को यहां 713 मरीज सामने आए। वहीं बठिंडा और जालंधर ने चिंता बढ़ा दी है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लुधियाना में 28, पटियाला और बठिंडा में 20-20, अमृतसर में 19, संगरूर में 14, मुक्तसर व जालंधर में नौ-नौ, फाजिल्का, होशियारपुर व कपूरथला में आठ-आठ मरीजों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से दो करोड़ का दान लेने पर पंथक विवाद, HSGPC व सिख संगठनों ने राशि वापस करने को कहा

गुरदासपुर, मानसा व मोहाली में सात-सात, रूपनगर व एसबीएस नगर (नवांशहर) में छह-छह, तरनतारन, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला व फरीदकोट में चार-चार, पठानकोट में तीन और फिरोजपुर में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई। मोगा में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। चार जिलों फतेहगढ़ साहिब (95), तरनतारन (60), बरनाला (55) व मोगा (50) ऐसे चार जिले रहे जहां बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 100 से कम रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान लुधियाना में 1215, बठिंडा में 874, जालंधर में 821, फिरोजपुर में 723, मोहाली में 713, पटियाला में 582, अमृतसर में 490, होशियारपुर में 387, और मानसा में 378 केस सामने आए।

यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट और सपना चौधरी का मुकाबला, ममता का हुड्डा प्रेम, पढ़ें हरियाणा की और भी रोचक खबरें

chat bot
आपका साथी