आइसीएसई के 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

आइसीएसई ने शनिवार को दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। शहर के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। मोहाली के यादविद्रा पब्लिक स्कूल सेंट जेवियर स्कूल डेराबस्सी स्थित कर्नल बीआर मोहन डीएवी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:30 PM (IST)
आइसीएसई के 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी
आइसीएसई के 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, मोहाली : आइसीएसई ने शनिवार को दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। शहर के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। मोहाली के यादविद्रा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, डेराबस्सी स्थित कर्नल बीआर मोहन डीएवी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा। सेंट जेवियर स्कूल की आयुषी मोदगिल ने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर दसवीं में पहला स्थान हासिल किया। यादविद्रा पब्लिक स्कूल के 109 स्टूडेंट्स ने दसवीं की परीक्षा दी। 62 ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया जबकि 15 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी अंक हासिल किया। मिहीरा गुप्ता ने 96.8 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि आदित्य सिग और सिदक हरनूर सिंह ने 96.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा उदय पाल सिंह सोढी ओर पारूल श्रीवास्तव ने 96 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं कर्नल बीआर मोहन डीएवी पब्लिक स्कूल डेराबस्सी की अनिषा ने 96.80, अक्षित मित्तल ने 96.40, प्रियका धनखड़ ने 96.20, गुंजन सैनी, गरसेवक सिंह ने 96, आशीष सचदेवा, श्वेता ने 95.60, वैभव, प्रज्वल ने 95.40, अंजुम एरा 95.20, गुरलीन सिंह ने 95 फीसदी अंक हासिल किए। सेंट जेवियर स्कूल का प्रदर्शन भी शानदार रहा।

12वीं में नूरबीर कौर ग्रेवाल ने मारी बाजी

वाइपीएस स्कूल के 67 स्टूडेंट्स ने बारहवीं की परीक्षा दी। 36 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। 15 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी अंक लिए। आ‌र्ट्स सकांय में 99.75 फीसदी अंक लेकर नूरबीर कौर ग्रेवाल ने पहला स्थान हासिल किया। सरगून काहलो ने 99 फीसदी अंक लेकर दूसरा और जगत इंद्र चाहल ने 98.75 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

मेडिकल में रनमीकजोत कौर के 99.25

मेडिकल सकांय में रनमीकजोत कौर ने 99.25 फीसदी अंक हासिल किए। सुखपाल सिंह बैदवान ने 96 फीसदी नंबर लिए।

नॉन मेडिकल में सेजल त्रेहन 97.75

नॉन मेडिकल में सेजल त्रेहन ने 97.75 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया जपजोत सूरी ने 96.75 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।

कॉमर्स में 99.25 फीसदी

करण राज सिंह मान ने 99.25 फीसदी अंक लेकर पहला, अभिजीत सिंह ने 97.5 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी