चंडीगढ़ के GMCH-32 में OPD बंद, जरूरत पड़ने पर इन नंबर्स पर करें कॉल

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भी सभी विभागों की फिजिकल ओपीडी को बंद कर दिया गया है। केवल टेलीमेडिसिन और टेली कंसल्टेशन के जरिये ही मरीजों का इलाज किया जाएगा। केवल आपातकालीन और क्रिटिकल सर्जरी वाले मरीजों को 24 घंटे इलाज मुहैया कराया जाएगा।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:26 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:26 PM (IST)
चंडीगढ़ के GMCH-32 में OPD बंद, जरूरत पड़ने पर इन नंबर्स पर करें कॉल
चंडीगढ़ पीजीआइ में भी ओपीडी बंद होने से यहां पहुंचे मरीज परेशान दिखे।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई पाबंदियां लगा दी गई हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ शहर के पर्यटन स्थल रॉक गार्डन में पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी है और सुखना लेक को वीकएंड पर बंद रखने का फैसला लिया है।

वहीं, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भी सभी विभागों की फिजिकल ओपीडी को बंद कर दिया गया है। केवल टेलीमेडिसिन और टेली कंसल्टेशन के जरिये ही मरीजों का इलाज किया जाएगा। केवल आपातकालीन और क्रिटिकल सर्जरी वाले मरीजों को 24 घंटे इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के विभिन्न विभागों के नंबर्स जारी किए हैं, जिनमें लोग जरूरत पड़ने पर कॉल कर सकते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ चंडीगढ़ पीजीआइ में ओपीडी बंद होने से मरीजों को खासे परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी न होने पर पीजीआइ पहुंचे मरीज परेशान दिखे। क्योंकि पीजीआइ प्रशासन की ओर से एक बार फिर फिजिकल ओपीडी बंद कर दिया गया है। अभी तक टेलीकंसल्टेशन या टेलीमेडिसिन के जरिये जिन मरीजों का इलाज संभव नहीं था केवल उन्हें ही इलाज के लिए ओपीडी में बुलाया जाता था। लेकिन एक बार फिर फिजिकल ओपीडी को पूरी तरह बंद करने से यहां पहुंचे मरीज बुधवार को खासे परेशान दिखे।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) द्वारा जारी किए गए नंबर्स

जनरल मेडिसन - 2501000 , 9517771740

जनरल सर्जरी - 2501001, 9517771741

पीडियाट्रिक एंड न्यूनटालजी - 2501002, 9517771742

आर्थोपेडिक - 2501003, 951777743

गायनी - 250104, 9517771744

माइकेट्रिक - 2501005, 9517771745,

ईएनटी - 2501006, 9517771746

आइडिपार्टमेंट - 2501007, 9517771747

स्किन - 2501008, 9517771748

कार्डियोलॉजी - 2501009, 9517771750

रेडियोथेरेपी - 2501666, 9517771752

पल्मनरी मेडिसन - 2501777, 951777753

अब तक शहर के 31564 लोग आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

शहर में अब तक एक 31,564 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है । इस समय शहर में 3307 कोरोना एक्टिव केस है जिन का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2785 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक शहर में 3,46,766 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 3,14,145 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमण से शहर में अब तक 401 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी