Online Fraud: चंडीगढ़ के शख्स ने 668 रुपये वापस पाने के चक्कर में गवा दिए 7 लाख रुपये

सिटी ब्यूटीफुल में धोखाधड़ी ठगी और सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्राड के मामले बढ़े हैं। ऐसे ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को 668 रुपये रिफंड पाने के चक्कर में 7 लाख रुपये का चुना लग गया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 03:16 PM (IST)
Online Fraud: चंडीगढ़ के शख्स ने 668 रुपये वापस पाने के चक्कर में गवा दिए 7 लाख रुपये
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल में धोखाधड़ी, ठगी और सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्राड के मामले बढ़े हैं। ऐसे ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को 668 रुपये रिफंड पाने के चक्कर में 7 लाख रुपये का चुना लग गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है।

दरअसल व्यक्ति के साथ यह ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इस ठगी का शिकार सेक्टर-41डी में रहने वाले वरिंदर उप्पल हुए हैं। वरिंद्र उप्पल ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करवाया था, लेकिन उन्हें सीट कंफर्मेशन मैसेज नहीं आया, जिस पर इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उस नंबर पर कॉल कर दी। इसके बाद वरिंदर उप्पल के साथ सात लाख रुपये की ठगी हो गई। 

शिकायतकर्ता वरिंदर उप्पल ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र जाने के लिए ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करवाई थी। जिसकी पेमेंट मेक माई ट्रिप के माध्यम से 668 रुपये पेमेंट की थी। लेकिन कोई कंफर्मेशन मैसेज नहीं मिलने पर गुगल पर जाकर ऑफिशियल नंबर ढूंढकर निकाला और उस पर संपर्क किया। सामने से कॉल रिसीव करने वाले ने कोई औपचारिका पूरी करने का झांसा देकर वरिंदर से पर्सनल डिटेल ले ली। इसके बाद आरोपित ने उसके अकाउंट से सात लाख रुपये का ट्रांसफर कर लिए। ठगी की शिकायत साइबर सेल को देने के बाद जांच में सामने आया कि ऑफिशियल साइट हैक कर आरोपित ने अपना नंबर जोड़ रखा है।

बाइक सवार युवक से मोबाइल स्नैचकर भागे

सेक्टर-41 बस स्टाप के समीप बुधवार को बाइक सवार आरोपित एक युवक से मोबाइल स्नैचकर फरार हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

शिकायतकर्ता मोहाली के रहने वाले राय सिंह ने बताया कि वह पैदल ही बस स्टाप की तरफ जा रहे थे। अचानक बाइक सवार आरोपित उसके हाथ से मोबाइल स्नैच कर मोहाली की तरफ ही फरार हो गये।

chat bot
आपका साथी