आनलाइन ही होंगी पीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कालेजों के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। पीयू प्रशासन ने बुधवार को दिसंबर में होने वाली सेमेस्टर (ऑड) परीक्षाओं को आनलाइन कराने पर मुहर लगा दी है। इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST)
आनलाइन ही होंगी पीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं
आनलाइन ही होंगी पीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कालेजों के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। पीयू प्रशासन ने बुधवार को दिसंबर में होने वाली सेमेस्टर (ऑड) परीक्षाओं को आनलाइन कराने पर मुहर लगा दी है। इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नवंबर में पीयू प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑफलाइन कराने का फैसला ले लिया था, लेकिन छात्र संगठनों के कड़े विरोध के बाद पीयू प्रशासन को यू टर्न लेना पड़ा। दैनिक जागरण ने 30 नवंबर के अंक में ही आनलाइन परीक्षाओं पर पीयू प्रशासन की सहमति को लेकर पाठकों को जानकारी दे दी थी। पीयू की सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब तीन लाख स्टूडेंट्स अपीयर होगा। स्टूडेंट्स का तर्क था कि जब उन्होंने पूरे सेमेस्टर में आनलाइन पढ़ाई की है तो परीक्षाएं भी वैसे ही होनी चाहिए। पीयू प्रशासन के पास भी छह हजार स्टूडेंट्स को हास्टल अलाटमेंट मुमकिन नहीं था। पीयू कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन से मिली जानकारी अनुसार 17 से 21 दिसंबर तक अंडर ग्रेजुएट और 20 से 24 दिसंबर तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। उधर अंडर ग्रेजुएट स्तर की परीक्षाएं 22 दिसंबर और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होंगी। अगले कुछ दिनों में परीक्षा को लेकर सभी गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी। कैंपस में एड्स जागरुकता रैली निकाली गई

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार को एनएसएस वालंटियर्स की ओर से एड्स दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गई। 70 से अधिक वालंटियर्स ने पूरे कैंपस में लोगों को एड्स के बारे में पोस्टर और बैनर के माध्यम से जानकारी दी। डा.राजेश कुमार डा.सिमरनप्रीत,डा.भवनीत भट्टी,डा.विवेक कुमार,डा.नवीन कुमार की देखरेख में रैली निकाली गई। पढ़ाई ठप रखने का लिया फैसला : प्रो.अमरजीत सिंह नोरा

पंजाब सरकार से सातवों पे स्केल की मांग को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन(पुटा) और पीफैक्टो का विरोध प्रदर्शन जारी है। पुटा ने बुधवार से पीफैक्टो की मांग पर पीयू कैंपस में भी एजुकेशन बंद का फैसला लिया है। पुटा सेक्रेटरी डा.अमरजीत सिंह नोरा ने बताया कि इस संबंध में पीयू कुलपति को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगों को नहीं माना जाता कैंपस में किसी तरह की एकेडमिक एक्टिविटी नहीं होगी, साथ ही उन्होंने दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं का बहिष्कार का भी अल्टीमेटम दे दिया है। आनलाइन परीक्षा कराने को लेकर कमेटी ने फैसला लिया है। स्टूडेंट्स ने इस मामले में रिप्रेजेंटेशन दी थी। मौजूदा हालात में इसे ही बेहतर समझा गया। जल्द परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

- प्रो.जगत भूषण, कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ।

chat bot
आपका साथी