एक प्रिसिपल सहित कुल दस टीचर्स को मिलेगा टीचर डे पर स्टेट अवार्ड

टीचर्स डे के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल के दस टीचर्स को स्टेट अवार्ड और आठ को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 06:30 AM (IST)
एक प्रिसिपल सहित कुल दस टीचर्स को मिलेगा टीचर डे पर स्टेट अवार्ड
एक प्रिसिपल सहित कुल दस टीचर्स को मिलेगा टीचर डे पर स्टेट अवार्ड

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : टीचर्स डे के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल के दस टीचर्स को स्टेट अवार्ड और आठ को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पहली बार स्टेट अवार्ड यूटी काडर के टीचर्स के साथ डेपुटेशन और समग्र शिक्षा अभियान और गेस्ट कांट्रेक्ट कैटेगरी में दिया जा रहा है। वर्ष 2022 में पीसा एग्जाम होने जा रहा है जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स करेंगे। पीसा की तैयारी में जुटे दो अधिकारियों सहित दस लोगों को विशेष प्रशंसा अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। स्टेट अवार्ड पाने वाले अध्यापक को 21 हजार और सांत्वना पुरस्कार पाने वाले अध्यापक को 5100 रुपये कैश अवार्ड दिया जाएगा जो पांच सितंबर से पहले टीचर्स के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। इन टीचर्स को मिलेगा स्टेट अवार्ड

प्रिसिपल

टीचर्स का नाम स्कूल का नाम अवार्ड

राजन जैन जीएमएसएसएस-37 बी स्टेट अवार्ड लेक्चरर

दीपक कुमार जीएमएसएसएस धनास स्टेट अवार्ड

पुष्पाजंलि जीजीएमएसएसएस-18 स्टेट अवार्ड

रीनू गुप्ता जीएमएसएसएस एमएचसी मनीमाजरा सांत्वना पुरस्कार टीजीटी-

प्रदीप कुमार जीएमएसएसएस-10 स्टेट अवार्ड

प्रवीन कुमारी जीजीएमएसएसएस-20 स्टेट अवार्ड

गुरजीत सिंह जीएमएचएस -43 स्टेट अवार्ड

गुरप्रीत कौर जीजीएमएसएसएस-18 सांत्वना पुरस्कार

सतिदर कौर जीएमएसएसएस- 16 सांत्वना पुरस्कार

शशि कुमार जीएमएसएसएस मनीमाजरा टाउन सांत्वना पुरस्कार जेबीटी-एनटीटी

कामनी सावत जीएमएचएस-पॉकेट नंबर-1 मनीमाजरा स्टेट अवार्ड

हरदीप सिंह जीएमएसएसएस-33 स्टेट अवार्ड

नरेंद्र सिंह ब्लाइंड इंस्टीट्यूट सेक्टर-26 सांत्वना पुरस्कार डेपुटेशन पर कार्यरत टीचर्स-

अमनदीप साहनी जीएमएचएस-49 डी स्टेट अवार्ड

नीतू जीएचएस- 38 डी स्टेट अवार्ड

अंजू रानी जीजीएमएसएसएस-18 सांत्वना पुरस्कार एसएसए, गेस्ट और कांट्रेक्ट

मोहम्मद इंतजार जीएचएस पाकेट नंबर-1 मनीमाजरा सांत्वना पुरस्कार

शशि भूषण जीएमएसएसएस-18 सांत्वना पुरस्कार

इन अधिकारियों और टीचर्स को मिलेगा प्रशंसा अवार्ड

नाम पद

रविदर कौर डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन

डा. मंजीत कौर मिशन कोडीनेटर समग्र शिक्षा अभियान अनुजा शर्मा प्रिसिपल डीएवी मॉडल स्कूल सेक्टर-15

कविता दास प्रिसिपल, सेंट जोन हाई स्कूल सेक्टर-26 रीमा धीमान प्रिसिपल, डीपीएस स्कूल सेक्टर-40 राजीव कुमार प्रिसिपल, जीएमएसएसएस-22 सुखपाल कौर प्रिसिपल, जीएमएसएसएस-21 देवेंद्र कुमार प्रिसिपल, जीएमएसएसएस-35 पूजा शर्मा लेक्चरर-फिजिक्स एससीईआरटी-32 सर्वजीत कौर टीजीटी सोशल साइंस एससीईआरटी-32

chat bot
आपका साथी