घरों के ताले तोड़ चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, सेक्टर-11 में दिया था वारदात को अंजाम Chandigarh News

सेक्टर-11 थाना पुलिस ने घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात के साथ एक्टिवा चोरी करने वाले एक आरेपित युवक को गिरफ्तार किया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:00 AM (IST)
घरों के ताले तोड़ चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, सेक्टर-11 में दिया था वारदात को अंजाम Chandigarh News
घरों के ताले तोड़ चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, सेक्टर-11 में दिया था वारदात को अंजाम Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात के साथ एक्टिवा चोरी करने वाले एक आरेपित युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान धनास निवासी भरत के रूप में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-11 निवासी खैराती लाल आहूजा ने 29 नवंबर को सेक्टर-11 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी ने उनके घर के ताले तोड़कर वहां से पांच हजार की नकदी, काले रंग का पर्स और कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए है। जिसके बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।

इलाके में लगातार बढ़ रही चोरियों को वारदात को देखते हुए पुलिस ने सेक्टर-11/15 की विभाजित सड़क के पास नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस को एक युवक एक्टिवा पर आता हुआ दिखाई दिया। रोककर जब उसे एक्टिवा के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह एक्टिवा उसने धनास से चोरी की थी।

जांच के दौरान पता चला कि इस संबंध में मामला भी दर्ज है। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने भी बताया कि उसने ही सेक्टर-11 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। भरत पर पहले सेक्टर-26 और सांगरपूर थाने में भी कई अन्य मामले दर्ज हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी