सीवर वेस्ट बताएगा किस एरिया में रहा कोरोना का कितना असर

शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आने वाले वेस्ट का आरटी पीसीआर टेस्ट कर पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि किस हिस्से में कोरोना संक्रमण का कितना असर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:00 AM (IST)
सीवर वेस्ट बताएगा किस एरिया में रहा कोरोना का कितना असर
सीवर वेस्ट बताएगा किस एरिया में रहा कोरोना का कितना असर

विशाल पाठक, चंडीगढ़

शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आने वाले वेस्ट का आरटी पीसीआर टेस्ट कर पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि किस हिस्से में कोरोना संक्रमण का कितना असर रहा है। डब्ल्यूएचओ के नोडल आफिसर डॉक्टर श्रीनिवासन ने बताया कि मुंबई की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी डब्ल्यूएचओ, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नगर निगम चंडीगढ़ के सहयोग से यह स्टडी की जाएगी। यह भी पता चलेगा कि कौन सा वैरिएंट लोगों पर रहा प्रभावी

देश में खास तौर से दूसरी लहर के दौरान मुंबई में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस वजह से चंडीगढ़ में यह स्टडी की जा रही है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से सैंपल लेकर पीजीआइ के वायरोलॉजी विभाग में कोविड वायरस का टेस्ट होगा। पता करने की कोशिश की जाएगी कि शहर के किस एरिया में कौन सा वैरिएंट लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इन दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट का होगा आरटी पीसीआर टेस्ट

शहर के जिन दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट का आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा उनमें चंडीगढ़ 3बीआरडी के नजदीक बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और मोहाली के सेक्टर 66 के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट का आरटी पीसीआर टेस्ट होगा। इन दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शहर का 70 फीसद वेस्ट इकट्ठा किया जाता है। पीजीआइ चंडीगढ़ करेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट का टेस्ट

चंडीगढ़, पंजाब , हरियाणा, हिमाचल और जम्मू व कश्मीर के विश्व स्वास्थ्य संगठन के नोडल ऑफिसर डॉक्टर श्रीनिवासन ने बताया कि डब्ल्यूएचओ इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ रिसर्च और चंडीगढ़ नगर निगम के सहयोग से यह स्टडी की जाएगी। इन दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लिए गए सैंपल का पीजीआई के वायरोलॉजी विभाग में कोविड के वैरिएंट और उसके असर का पता किया जाएगा। जिस प्लांट के वेस्ट की आएगी पॉजिटिव रिपोर्ट, वहां रहेगा खास फोकस

डॉक्टर श्रीनिवासन ने बताया कि जिस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट ज्यादा आयगी। वहां के एरिया में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए खास फोकस रहेगा। वहां के एरिया में टेस्टिग बढ़ाकर लोगों को संक्रमण से छुटकारा दिलाया जाएगा। उस एरिया में कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को बढ़ने से रोका जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में मिलेगी मदद

डॉक्टर श्रीनिवासन ने बताया कि देश में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ के इस प्रोग्राम की मदद से तीसरी लहर को रोकने में मदद मिलेगी। तीसरी लहर के आने से पहले शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट का टेस्ट कर संक्रमण की रफ्तार रोकी जाएगी।

chat bot
आपका साथी