चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिनदहाड़े लूट

चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर स्थित पटियाला लाइट प्वाइंट पर बने ट्रैफिक बीट बॉक्स के पास अंशु गारमेंट्स एंड कॉस्मेटिक नामक दुकान पर आए दो युवकों ने दुकान मालिक पर चाकू से हमला कर लूटपाट की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:47 AM (IST)
चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिनदहाड़े लूट
चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिनदहाड़े लूट

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर स्थित पटियाला लाइट प्वाइंट पर बने ट्रैफिक बीट बॉक्स के पास अंशु गारमेंट्स एंड कॉस्मेटिक नामक दुकान पर आए दो युवकों ने दुकान मालिक पर चाकू से हमला कर लूटपाट की। मंगलवार को दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने चाकू से वार कर पीड़ित के गर्दन और हाथ को जख्मी कर दिया। इस हमले और लूटपाट में दुकान के शीशे भी टूट गए। पीड़ित के मुताबिक हमलावर सोने की चेन व कड़ा लेकर फरार हो गए। वे दुकान से सीसीटीवी की डीवीआर भी ले भागे।

पुलिस इस मामले में लुटेरों के साथ-साथ लुधियाना नंबर वाली इनोवा गाड़ी की भी तलाश कर रही है। दुकान मालिक मनजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि लुटेरे ने उसके साथ हाथापाई की और सोने की चेन और कड़ा छीन लिया। निहत्था ही लुटेरों से भिड़ गया मनजोत

मनजोत ने लुटेरे से दुकान के अंदर हुई हाथापाई दौरान बचने का खूब प्रयास किया। इसके लिए वह निहत्था ही लुटेरों से भिड़ गया। लेकिन हमले में मनजोत की गर्दन व हाथ में चाकू लग गए और उसकी दुकान के शीशे भी टूट गए। घटना स्थल से 10 मीटर की दूरी पर है पुलिस बीट बॉक्स

हैरानी कि बात यह है कि वारदात वाली जगह से महज 10 मीटर की दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस का बीट बॉक्स है। यहां करीब चार से पांच मुलाजिम हमेशा तैनात रहते हैं। बावजूद इसके लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने का चंपत होने में कामयाब रहे। सूचना मिलते ही एसएचओ जीरकपुर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। अब पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। लुटेरों ने पहले दुकान से खरीदा 1800 रुपये का सामान

मनजोत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार सुबह वह दुकान पर अकेला था। करीब साढ़े 11 बजे दो युवक आए। उनमें से एक मौना तो दूसरा पगड़ीधारी था। उन्होंने दुकान से कास्मेटिक के 1800 रुपये के सामान खरीदे। उस समय एक पड़ोसी दुकानदार मनजोत के पास खड़ा था। इस कारण लुटेरों ने कोई हरकत नहीं की। तब वह यह कहकर वहां से चले गए कि उनके पास पैसे पूरे नहीं हैं। वह बाद में समान ले जाएंगे। लुटेरों ने उन्हें समान एक साइड रखने को कहा और चले गए। दोबारा लौटने पर की लूटपाट, बंधक बनाकर हाथ से निकलवाई सोने की चेन व कड़ा

मनजोत ने बताया कि जब लुटेरे दोबारा उसकी दुकान पर आए तो वह खाना खा रहा था। मौका पाकर उन्होंने मनजोत की गर्दन पर चाकू सटा दिया। मनजोत पहले से उनसे निहत्था ही भिड़ गया, लेकिन जब लुटेरों ने चाकू से हमला किया बचने के लिए उसने भागने की कोशिश की। इस बीच हाथापाई में दुकान के शीशे टूट गए। बाद में उन्होंने मनजोत को दुकान में बंधक बनाकर सोने की चेन व डाल कड़ा निकलवा लिया। पुलिस को लुधियाना नंबर वाली इनोवा गाड़ी की तलाश

मनजोत ने बताया कि हमलावर लुधियाना नंबर की इनोवा गाड़ी में आए थे। उन्होंने गाड़ी सड़क के दूसरी तरफ खड़ी की थी। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि इनोवा गाड़ी में एक लड़की एक बच्चा भी बैठा था। पुलिस को अब इस लुधियाना नंबर इनोवा गाड़ी की तलाश है। मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है। हमले में मनजोत के चोट लगी है। मनजोत ने बताया कि उसका किसी से पुराना झगड़ा है, जिसे वेरिफाई किया जा रहा है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

- ओंकार सिंह बराड़, एसएचओ जीरकपुर।

chat bot
आपका साथी